Panna News: एक बहन ने दूसरी बहन को मृत घोषित कर हड़पी पिता की जमीन, ग्राम पंचायत से मिलीभगत कर ग्रामसभा में प्रस्ताव के माध्यम से किया मृत घोषित

एक बहन ने दूसरी बहन को मृत घोषित कर हड़पी पिता की जमीन, ग्राम पंचायत से मिलीभगत कर ग्रामसभा में प्रस्ताव के माध्यम से किया मृत घोषित

Panna News: जिले के अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के महेवा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरहा के ग्राम कांटी से प्रकाश में आया है जहां पता लगा है कि एक चौधरी परिवार में केवल तीन बहने थी भाई नहीं थे और तीनों बहनों का समय से अपने-अपने स्थान पर विवाह हो चुका था यहां मायके में माता-पिता के खत्म हो जाने के बाद संपत्ति का बारिश कोई नहीं था जिससे संपत्ति का हक तीनों बहनों को बराबर-बराबर मिलना था लेकिन इनमें से एक होशियार और चालक बहन जो रिश्ते में मझली बहन थी उसने बड़ी और छोटी दोनों को नजर अंदाज करते हुए और एक बहिन को मृत घोषित करते हुए गांव के पूर्व सरपंच और गांव के नागरिकों से ग्राम सभा में फर्जी सिजरा प्रस्ताव कराकर पंचनामा बनवाकर उसे मृत बताकर माता-पिता की सारी जमीन अपने नाम पर दर्ज करवा ली।

इस बात की सूचना जैसे ही फरियादी महिला दसिया बाई पति श्यामलिया अहिरवार उम्र 70 वर्ष निवासी देवरी गढ़ी थाना देवेन्द्रनगर को लगी तो उसने अपनी बहन आरोपी कस्तूरी बाई से अपना हक चाहा लेकिन उसने ममले में इसे नजरंदाज किया तब जाकर फरियादी महिला दसिया बाई ने आरोपी बहिन और मामले के सभी सह पूर्व सरपंच सचिव सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को सूचना देते हुए मामले में आवश्यक कार्यवाही चाही और पुलिस ने दिनांक 30 जनवरी 2025 को अपराध दर्ज किया और निरंतर पुलिस ने मामले की जांच की और आज मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 1 की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना के बाद समाज में एक बात सामने आई है कि जरा सी लालच इंसान को इस हद तक इंसानियत से नीचे गिरा देती है कि सगी जिंदा बहिन को भी मुर्दा बताकर संपत्ति हथिया ली जाती है।

Created On :   28 Sept 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story