MP Mission Ankur: पन्ना की सरकारी स्कूलों का FLN सर्वे, इन विषयों को लेकर प्राइमरी के छात्रों से हुई बातचीत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की मंशानुसार व डाइट प्राचार्य व डीपीसी पन्ना के मार्गदर्शन में दिनांक 25 व 26 सितम्बर 2025 को सम्पूर्ण जिले के 5 विकासखण्ड के चयनित 55 शासकीय प्राथमिक शालाओं में एफएलएन एण्डलाईन सर्वे आयोजन किया गया।
जिले के लिए डाइट पन्ना से एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रभारी चैताली चक्रवर्ती एवं समस्त डाइट पन्ना की टीम ने डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों के माध्यम से वर्तमान में कक्षा 3 व 4 में पढऩे वाले बच्चों का हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों का सर्वे सफलतापूर्वक पूर्ण करवाया।
मिशन अंकुर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 3 के बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को मजबूत करने के लिए वर्ष 2022 से प्रारंभ किया गया एक कार्यक्रम है। यह भारत सरकार के निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हिस्सा है। इस मिशन का लक्ष्य बच्चों को रोचक और प्रभावी तरीके से पढऩा-लिखना सिखाना तथा गणित के सवालों को हल करना सिखाना है, साथ ही बच्चों को सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाना है।
एफएलएन एंडलाइन सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक स्तर मुख्य रूप से कक्षा 3 तक के बच्चों की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता एफएलएन के कौशल स्तरों का आकलन करना है ताकि सरकार को यह समझने में मदद मिल सके कि बच्चे अपेक्षित सीखने के लक्ष्यों को कहाँ तक प्राप्त कर पाए हैं और आगे सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
Created On :   29 Sept 2025 7:21 PM IST