मध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा पन्ना डायमंड - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

By - Bhaskar Hindi |15 Nov 2025 11:47 PM IST
इससे पन्ना डायमंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा और पन्ना के युवाओं तथा कारीगरों को स्थानीय स्तर पर नए अवसर मिलेंगे।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हीरा नगरी 'पन्ना जिले' के हीरे को भारत सरकार द्वारा जीआई (ज्योग्रोफिकल इंडिकेशन) टैग मिलना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
इससे पन्ना डायमंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा और पन्ना के युवाओं तथा कारीगरों को स्थानीय स्तर पर नए अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़े -12 राज्यों में मतदाता सूची का एसआईआर जारी, 95 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचे
पन्ना जिले के हीरे सर्टिफाइड और प्रीमियम प्राकृतिक उत्पाद के रूप में विश्व बाजार में उपलब्ध होंगे और पन्ना के इन प्राकृतिक हीरों को ही पन्ना डायमंड के नाम से बेचा जा सकेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।
Created On :   15 Nov 2025 11:47 PM IST
Next Story












