Mumbai News: 6वीं की छात्रा से करवाई सौ उठक-बैठक, तबीयत बिगड़ने से मौत

6वीं की छात्रा से करवाई सौ उठक-बैठक, तबीयत बिगड़ने से मौत
परिजनों में आक्रोश, पुलिस और शिक्षा विभाग कर रही जांच

Mumbai News शहर के सातिवली क्षेत्र में स्थित श्रीहनुमंत विद्या मंदिर स्कूल में छठी कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा को शिक्षक ने देरी से आने के कारण सजा दी थी। जिसके बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और शुक्रवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 नवंबर की सुबह कई छात्राएं स्कूल में देर से पहुंची थीं।

शिक्षक ने देर से आनेवाली छात्राओं को कथित रूप से 100 उठक-बैठक की सजा दी थी। इस सजा के बाद घर लौटने पर एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन वसई के एक स्थानीय अस्पताल में ले गए। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद शनिवार रात करीब 11 बजे छात्रा ने दम तोड़ दिया।

इस मामले में वालीव पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्रा के परिजन ने कहा कि शिक्षकों की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के कारण हमारी बेटी की जान चली गई। हमने उसे पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था, मौत के लिए नहीं। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल से पूरी जानकारी हासिल कर ली है। आरटीई-2009 कानून के तहत किसी भी विद्यार्थी को शारीरिक या मानसिक दंड देना अपराध है और इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। - पांडुरंग गलांगे, गट शिक्षण अधिकारी, वसई छात्रा की मौत से संबंधित सभी तथ्यों की जांच करके शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। - गोरक्षनाथ जैद, पुलिस निरीक्षक (अपराध), वालीव पुलिस स्टेशन


Created On :   15 Nov 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story