- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्रोन से डिलीवरी सड़क पर यातायात...
तकनीक: ड्रोन से डिलीवरी सड़क पर यातायात समस्या कम करेगी और लोगों के जीवन को बनाएगी सुविधाजनक

- ड्रोन डिलीवरी वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद
- इसके लिए बनाया जाएगा विशेष स्काय-पॉड जोन
- वडाला में रेजिडेंशियल ड्रोन डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तैयार
- शहर की सोसायटियों में अगले साल से होगी ड्रोन से सामान डिलीवरी
Mumbai News. शहर में ड्रोन से ई-कॉमर्स कंपनियों के सामानों की डिलीवरी करने के लिए वडाला में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। इसके लिए दो कंपनियों के बीच गुरुवार को एक समझौता हुआ है। ड्रोन डिलीवरी सेवा का पहला चरण वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसके तहत एक विशेष स्काय-पॉड जोन बनाया जाएगा। जहां निवासी सुरक्षित और सुगमता से अपने सामान की डिलीवरी प्राप्त कर सकेंगे। यह शहर की पहली निवासी परियोजना होगी जहां लोग ड्रोन के जरिये अपने दैनिक आवश्यकता के सामान, ई-कॉमर्स पैकेज और अन्य वस्तुएं प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार जिस ड्रोन का इस्तेमाल डिलीवरी के लिए किया जाएगा वह 60 सेकंड में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी रेंज 30 किलोमीटर तक होगी।सम्यक जैन, निदेशक- सिद्धा ग्रुप ने कहा ड्रोन से डिलीवरी सड़क पर यातायात समस्या कम करेगी और लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाएगी
स्काय एयर के सीईओ अंकित कुमार ने कहा कि यह केवल डिलीवरी क्षेत्र की क्रांति नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के नए युग की शुरुआत है। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध पर अंकित कुमार ने कहा कि शहर में करीब 85 फीसदी जगह नॉन फ्लाइंग जोन है। जबकि केवल 15 फीसदी जगह ही फ्लाइंग जोन में आती है। नॉन फ्लाइंग जोन में अनुमति के आधार पर निर्धारित समय के भीतर ड्रोन से ई-कॉमर्स और अत्यावश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जाएगी। शहर में ड्रोन से डिलीवरी के लिए करीब 800 ड्रोन की जरूरत पड़ेगी। यह अन्य माध्यमों से डिलीवरी की अपेक्षा 10 फीसदी सस्ती होगी। एक डिलीवरी में करीब 20 शिपमेंट डिलीवर किए जा सकेंगे और एक बार में 10 किलो वजन का शिपमेंट ड्रोन से डिलीवर किया जा सकेगा। कैप्टन ईशान ने बताया कि मुंबई जैसे महानगर में रोज पांच लाख से ज्यादा ‘लास्ट माइल डिलीवरी’ होती है। जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण बढ़ता है।
कार्बन उत्सर्जन होगा कम
ड्रोन स्काई शिप वन का उपयोग करेगी। जो हर उड़ान में 520 ग्राम कार्बन उत्सर्जन कम करेगा। मौजूदा समय में कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हर महीने 2 लाख से ज्यादा सामानों की डिलीवरी कर रही है।
Created On :   13 Nov 2025 10:39 PM IST














