पुणे जमीन मामला: उद्धव के नेता अंबादास दानवे का दावा - अजित पवार ने वर्षा बंगले पर की थी इस्तीफे की पेशकश

उद्धव के नेता अंबादास दानवे का दावा - अजित पवार ने वर्षा बंगले पर की थी इस्तीफे की पेशकश
  • पार्थ पवार मामले में शिवसेना (उद्धव) के नेता का दावा
  • अजित पवार ने वर्षा बंगले पर की थी इस्तीफे की पेशकश

Mumbai News. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर पुणे की जमीन खरीद मामले में गंभीर आरोप लगने के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। अब शिवसेना (उद्धव) नेता अंबादास दानवे ने भाजपा और अजित पवार पर बड़ा हमला बोला है। दानवे ने दावा किया कुछ दिन पहले वर्षा बंगले पर हुई बैठक में अजित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। और सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही। हालांकि भाजपा ने दानवे के आरोपों को झूठा बताया है।

दानवे ने क्या लगाए आरोप?

दानवे ने आरोप लगाया कि पुणे में सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त में पार्थ पवार की कंपनी ‘अमेडिया’ का नाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि अजित ने दावा किया कि यह डील रद्द कर दी गई है, लेकिन सवाल है कि अगर लेनदेन रद्द हो चुका है तो फिर स्टांप ड्यूटी (मुद्रांक शुल्क) क्यों नहीं भरी गया। जब तक स्टांप ड्यूटी जमा नहीं होती, तब तक कोई भी सौदा रद्द नहीं माना जाता। नियम साफ कहता है कि अगर डील रद्द करनी है, तो सरकार को वही शुल्क भरना होगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पहले हर किसी को मुश्किल में डालती है और फिर खुद ही उसे बाहर निकालने का काम करती है। यही काम पार्थ पवार के मामले में भी हुआ है।

उद्धव गुट के नेता ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि वर्षा बंगले पर हुई बैठक में खुद अजित पवार ने मुख्यमंत्री के सामने इस्तीफे की पेशकश की और कहा कि मैं सरकार से बाहर जाता हूं और बाहर से समर्थन दूंगा। दानवे ने कहा कि मेरी जानकारी पक्की है। अजित के इस फैसले के बाद भाजपा पार्थ को बचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले से पता था कि पार्थ पवार पर आरोप लगने वाले हैं, इसलिए सारा खेल रचा गया।

अंबादास दानवे के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि दानवे झूठ बोल रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि मैं उस बैठक में मौजूद था ऐसा कोई प्रस्ताव अजित पवार ने मुख्यमंत्री के सामने नहीं रखा। उन्होंने कहा कि इस मामले में 42 करोड़ की स्टांप ड्यूटी के लिए कम्पनी को जो नोटिस भेजा गया है, वह नियमों के तहत भेजा गया है। वहीं राकांपा (अजित) प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि इस्तीफे का विषय किसके दिमाग में आया, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा द्वारा अजित पवार की पार्टी पर दाग लगाने का षड़यंत्र है। भाजपा अपने पुराने साथियों के साथ ऐसा ही करती आई है।


Created On :   13 Nov 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story