Mumbai News: सपकाल ने कहा - मनसे के साथ चुनाव लड़ने के लिए अभी किसी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं मिला

सपकाल ने कहा - मनसे के साथ चुनाव लड़ने के लिए अभी किसी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं मिला
  • नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों पर मुहर
  • मनसे के साथ चुनाव लड़ने के लिए अभी किसी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं मिला

Mumbai News. कांग्रेस की राज्य चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक गुरूवार को संपन्न हुई, जिसमें नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। स्थानीय नेतृत्व से चर्चा के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हर जिले का राजनीतिक समीकरण अलग है। स्थानीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों से चर्चा कर गठबंधन किया गया है। सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन को लेकर अभी तक किसी भी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। ऐसे में मनसे के साथ गठबंधन पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

सपकाल ने कहा कि बैठक में यह भी फैसला हुआ कि स्थानीय चुनाव कार्यकर्ता का चुनाव होते हैं। इसलिए गठबंधन का फैसला लोकल स्तर पर ही छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठबंधन का फैसला जिला अध्यक्ष को दिया गया है। इसलिए किस दल से गठबंधन करना है, इसका फैसला निचले स्तर के पार्टी पदाधिकारी कर रहे हैं। सपकाल ने कहा कि राज्य के ज्यादातर जिलों में महाविकास आघाडी के दलों के साथ गठबंधन हुआ है, लेकिन मनसे के साथ किसी भी जिले में न तो गठबंधन के लिए कोई प्रस्ताव आया और न ही हमारी पार्टी की तरफ से कोई पहल की गई है। हालांकि कुछ जिलों में वंचित बहुजन आघाडी, शेतकरी कामगार पक्ष, किसान संगठन और राष्ट्रीय समाज पक्ष के साथ गठबंधन हुआ है।

Created On :   13 Nov 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story