- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनसे–शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर...
Mumbai News: मनसे–शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर तेज हुई हलचल

- कांग्रेस के अकेले लड़ने के फैसले के बाद
- मिलिंद नार्वेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात
Mumbai News आगामी मुंबई महापालिका चुनावों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके बाद शिवसेना (ठाकरे गुट) के सचिव विधायक मिलिंद नार्वेकर ने शनिवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके शिवतीर्थ निवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और माना जा रहा है कि इस दौरान मनसे–शिवसेना गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े -आईपीएल 2026 रिटेंशन के आखिरी दिन सभी फ्रेंचाइजियों ने जारी कर दी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची
महाराष्ट्र के बाद बिहार विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ा। जहां–जहां पार्टी का प्रभाव था, वहां भी कमजोर परिणाम सामने आए। इस बीच राज्य में होने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए महाविकास आघाड़ी में राज ठाकरे की मनसे को शामिल करने पर चर्चा चल रही थी। लेकिन मनसे की हिंदीभाषियों की खिलाफत कि नीति को देखते हुए कांग्रेस को अन्य राज्यों में नुकसान हो सकता है। इसलिए कांग्रेस ने मुंबई में अकेले मनपा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसके बाद नए राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना है ।
यह भी पढ़े -बीएमसी चुनाव पर पड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों का असर, अजित गुट के उम्मीदवारों की जमानत जब्त, जानिए - शिंदे का नया चुनावी मंत्र और बावनकुले बने चुनाव प्रभारी
लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ चुकी महाविकास आघाड़ी में दरार पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। शिवसेना (उद्धव) मनसे को साथ लेने की रणनीति बना रही है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।
Created On :   15 Nov 2025 7:37 PM IST













