Wardha News: वर्धा में नकली नोटों के कारखाने का पर्दाफाश

गिरोह के 2 सदस्य पकड़ाए

Wardha News वर्धा में नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिसके तार नासिक और वर्धा दोनों शहरों से जुड़े होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक अनुराग जैन ने शनिवार शाम को वर्धा शहर पुलिस थाने में आयोजित पत्र परिषद में दी।

उन्होंने बताया कि, इस गिरोह के दो सदस्य धनराज बोटे और राहुल आंबटकर को नासिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ‘नकली नोट फैक्ट्री’ वर्धा में चल रही है, इसका खुलासा हुआ।

नासिक पुलिस से मिली सूचना के आधार पर वर्धा के स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख विनोद चौधरी और उनकी टीम ने वर्धा गोंड प्लॉट स्थित केजाजी चौक पर डॉ. प्रकाश तलवेकर के किराए के मकान पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई मेंं पुलिस ने मकान से 500 रुपए के कुल 144 नकली नोट जब्त की है, जो 72 हजार रुपए की फेंक करंसी है। मौके पर एक नाबालिग भी मिला, जिसे वर्धा पुलिस ने हिरासत में लिया है।


Created On :   15 Nov 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story