Wardha News: वर्धा जिले में तीन माह में 1 करोड़ 86 लाख रुपए की साइबर ठगी

वर्धा जिले में तीन माह में 1 करोड़ 86 लाख रुपए की साइबर ठगी
  • 32 मामले दर्ज, सितंबर से दिसंबर के बीच 9 मामले पुलिस ने सुलझाए
  • 23 प्रकरणों की चल रही जांच

Wardha News वर्धा जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सितंबर से दिसंबर तक के तीन महीनों में जिले में साइबर ठगी के 32 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में ठगों ने आम नागरिकों से करीब 1 करोड़ 86 लाख 91 हजार रुपए की रकम की ठगी की। हालांकि राहत की बात यह है कि इन 32 मामलों में से 9 प्रकरणों में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कार्रवाई की है, जबकि शेष मामलों की जांच जारी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर कॉल करना, केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक भेजना, ओटीपी हासिल करना, सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर रकम वसूलना जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगी के मामले भी बढ़े हैं। ठग सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती करते हैं, फिर निजी फोटो या वीडियो हासिल कर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हैं। कुछ मामलों में वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर पीड़ितों को बदनाम करने का डर दिखाकर लगातार पैसे ऐंठे जाते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को यह समझाने की आवश्यकता है कि अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर ठगी का शिकार होने पर घबराएं नहीं और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। समय पर दी गई सूचना से न सिर्फ आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सकती है, बल्कि ठगी की रकम वापस मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

Created On :   27 Dec 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story