- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा में 12 माह में रकम दोगुना...
Wardha News: वर्धा में 12 माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 1.42 करोड़ की ठगी

- एस.टी.महामंडल की कंडक्टर ने 18 लोगों से की धोखाधड़ी
- बैंकों से ऋण दिलवाकर करवाते थे अपनी योजनाओं में निवेश
- मेच्योरिटी पर भुगतान नहीं करने पर हुआ शक
Wardha News शहर पुलिस ने बुधवार को निवेश पर दोगुना रिटर्न और अधिक बोनस का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यहां पिछले साल 19 अक्टूबर 2024 को एस. टी. महामंडल में परिचालक के पद पर कार्यरत प्रवीण सुनीलराव काले ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि एस. टी. महामंडल में उनकी सहकर्मी अर्चना संतोषराव थुल ने साथी घनश्याम बद्रीप्रसाद पांडे के साथ मिलकर उन्हें अपनी त्रिशला निधि योजना और तृषा सुवर्णा योजना में निवेश करने के लिए फुसलाया था। अर्चना ने प्रवीण को बताया कि यदि वे 12 महीने के लिए पैसा निवेश करते हैं, तो उन्हें अधिक बोनस मिलेगा और उनकी राशि दोगुनी हो जाएगी। आरोपियों ने प्रवीण के नाम पर विभिन्न संस्थाओं और बैंकों से ऋण दिलाने में भी मदद की। इसके बाद प्रवीण ने नकद और ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से इन योजनाओं में कुल 22 लाख 16 हजार रुपए का निवेश कर दिया। मेच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी आरोपियों ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इससे प्रवीण को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने वर्धा शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित प्रवीण काले की शिकायत के आधार पर वर्धा शहर पुलिस थाने में अर्चना संतोषराव थुल और घनश्याम बद्रीप्रसाद पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि अर्चना संतोषराव थुल और घनश्याम बद्रीप्रसाद पांडे ने मिलकर त्रिशला फंड और तृषा सुवर्णा योजना के नाम पर प्रवीण काले सहित कुल 18 अन्य निवेशकों के साथ 1 करोड़ 42 लाख 9 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों रामनगर निवासी अर्चना संतोषराव थुल और दयाल नगर निवासी घनश्याम बद्रीप्रसाद पांडे को गिरफ्तार किया। वर्धा शहर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि त्रिशला फंड और तृषा सुवर्णा योजना में पैसा लगाया है और ठगी के शिकार हुए हैं, तो वे सभी निवेशक सात दिनों के भीतर अपने दस्तावेजों के साथ वर्धा सिटी पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
Created On :   31 July 2025 3:47 PM IST