Wardha News: वर्धा में छापा मारकर 900 लीटर मिलावटी खाद्य तेल किया जब्त

वर्धा में छापा मारकर  900 लीटर मिलावटी खाद्य तेल किया जब्त
  • अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई
  • खाद्य पदार्थ, मिठाई व अन्य प्रतिष्ठानों में जाकर नमूने लिए

Wardha News त्योहार के मौसम में अन्न व औषधि प्रशासन ने कार्रवाई कर बरबडी स्थित दुकान से 1 लाख 30 हजार 210 रुपए का मिलावटी खाद्य तेल जब्त किया है। अन्न व औषधि प्रशासन 11 अगस्त से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू की है।

खाद्य पदार्थ, मिठाई व अन्य प्रतिष्ठानों में जाकर नमूने लिए जा रहे हैं। रवा, मैदा, पनीर, खवा, खाद्य तेल, मिठाई जैसे पदार्थ के 36 नमूने जांच हेतु लिए गए। 18 आस्थापना की गहन जांच की गई है। दोषी पाए जानेवालों को नोटिस जारी किया गया। जांच अभियान के दौरान बरबडी के संदीप किराना में अन्न सुरक्षा अधिकारी रविराज धाबर्डे, पीयुष मानवतकर की टीम ने अचानक भेंट देकर जांच की थी। वहां रिफाइंड सोयाबीन संचय करने के लिए बड़ी ओवहेड टैंक व उसमें से बिक्री के लिए निकालने दो प्लास्टिक की कैन लगायी गई थी। यहां से चिल्लर ग्राहकों को खाद्य तेल बिक्री की जा रही थी।

तेल की टैंक पर कोई लेबल नहीं था। दोनों टैंक में तकरीबन 900 लीटर मिलावटी सोयाबीन तेल बिक्री के लिए रखा था। तेल के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई अन्न सुरक्षा अधिकारी रविराज धाबर्डे व पीयुष मानवतकर, सहायक आयुक्त प्रफुल टोपले के मार्गदर्शन में की गई है।

Created On :   5 Sept 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story