Chandrapur News: वर्धा नदी का जलस्तर बढ़ने से दो घंटे ठप रहा महाराष्ट्र-तेलंगाना मार्ग

वर्धा नदी का जलस्तर बढ़ने से दो घंटे ठप रहा महाराष्ट्र-तेलंगाना मार्ग
  • इरई बांध के 3 दरवाजे 0.25 मीटर से खोले
  • गोंडपिपरी तहसील के 5 मार्ग बंद
  • गर्भवतियों काे स्थानांतरित किया गोंडपिपरी और बल्लारपुर

Chandrapur News पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और इरई बांध के गेट खोले जाने से बामनी-राजुरा के बीच बहने वाली वर्धा नदी का जलस्तर बढ़ने से महाराष्ट्र-तेलंगाना मार्ग से बुधवार की सुबह 9 से 11 बजे तक वाहनों का परिवहन बंद कर दिया था। इरई बांध के 3 गेट खुले हैं, गोंडपिपरी तहसील के 5 मार्ग बंद हैं और गर्भवतियों को गोंडपिपरी और बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

सोमवार और मंगलवार को जिले भर में जोरदार बारिश होती रही है। जिले सभी 10 जलाशय शत प्रतिशत भर गये और ओवरफ्लो होकर बह रह रहे हैं। इरई बांध के गेट खोले जाने और बारिश की वजह से जिले से बहने वाली वर्धा नदी का जलस्तर बढ़ने से बुधवार की सुबह बामनी-राजुरा मार्ग के पुल का छू रहा था। इसलिए पुलिस प्रशासन ने ऐहतियात के रूप में सुबह 9 से 11 बजे वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस दौरान सभी वाहनों को सास्ती पुलिया से आवा जाही कर रहे थे।

दो दिन हुई बारिश की वजह से जिले के इरई बांध का जलस्तर बढ़ जाने से मंगलवार को इरई बांध के सभी 7 गेट खोल दिए गए थे लेकिन दिन में रिमझिम बारिश होती रही। बुधवार को बांध का जलस्तर घटकर 207.125 मीटर हो गया है। इसलिए दोपहर 12 बजे बांध के 4 गेट बंद कर सिर्फ गेट संख्या 1,4 और 7 मात्र 0.25 मीटर खाेले गए।

गोंडपिपरी तहसील से सटकर वर्धा नदी बहती है और बुधवार को वर्धा नदी उफान पर होने की वजह से गोंडपिपरी तहसील के आर्वी-धानोरा, तोहोगांव-आर्वी, तोहगांव-पाचगांव, कुडेसावली-कोठारी और सरांडी-वेजगांव मार्ग का संपर्क टूट गया।

29 नागरिकों को किया सुरक्षित स्थल पर स्थानांतरित 14 शालाओं में की व्यवस्था : इरई नदी के गेट खोलने की वजह से महानगर से सटकर बहने वाली इरई नदी का जलस्तर बढ़ गया। शहर के कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात निर्माण हो गए हैं इसलिए जिला प्रशासन ने 2 सितंबर की रात रहमतनगर और घुटकाला परिसर के 29 नागरिकों को मनपा के आपदा प्रबंधन टीम ने म. ज्योतिबा शाला में स्थानांतरित कर उनके निवास और भोजन की व्यवस्था की है। इरई नदी में मटमैला पानी आने से जलशुद्धिकरण केंद्र बंद रखा है। इसलिए नागरिकों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है। आगामी कुछ दिनों तक जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना है इसलिए मनपा के अधिकारी, कर्मचारी रात दिन अलर्ट है।

आपदा के समय पर नागरिक शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले प्राथ. शाला, घुटकाला वार्ड, डॉ. जाकीर हुसेन उर्दू प्राथ. शाला, दादमहल वार्ड, शहीद भगतसिंह प्राथ. शाला, भिवापुर वार्ड, लोकमान्य तिलक कन्या प्राथ. शाला, पठानपुरा रोड, लोकमान्य तिलक प्राथ. शाला, कालाराम मंदिर, समाधि वार्ड, डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद प्राथ. शाला, भानापेठ वार्ड, महाकाली कन्या प्राथमिक शाला, महाकाली मंदिर वार्ड, रामचंद्रनगर हिन्दी प्राथ. शाला, जटपुरा वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल प्राथमिक शाला, जटपुरा वार्ड, स्वामी विवेकानंद प्राथमिक शाला, वड़गांव वार्ड, लालपेठ कॉलरी मराठी प्राथ. शाला, बंगाली कॉलनी, भिवापुर वार्ड, महाकाली कॉलरी प्राथ. शाला, महाकाली कॉलरी, महात्मा गांधी कन्या प्राथ. शाला, रैय्यतवारी वार्ड, पी.एम.श्री. सावित्रीबाई फुले उच्च प्राथ. व माध्यमिक शाला, नेताजी चौक, बाबूपेठ में शरण ले सकते हंै।


Created On :   4 Sept 2025 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story