- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अदालती आदेश के बाद भी फेरफार न होने...
Chandrapur News: अदालती आदेश के बाद भी फेरफार न होने पर तहसील कार्यालय में ही किसान ने गटका जहर

Chandrapur News न्यायालय ने स्पष्ट आदेश देने के बावजूद खेत जमीन का फेरफार न होने तथा तहसील प्रशासन द्वारा होनेवाली टालमटोल से त्रस्त होकर एक किसान ने तहसील कार्यालय में ही जहर गटक लिया। इस घटना से राजस्व विभाग के साथ जिले में हड़कंप मच गया है। किसान को चंद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परमेश्वर ईश्वर मेश्राम (55) ऐसा किसान का नाम है। वह मूल रूप से मोरवा का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्दा गांव में सर्वे क्रमांक 87 पर मेश्राम का खेत उसकी पैतृक संपत्ति है। जब मेश्राम के पिता जीवित थे, तब उन्होंने कानूनी तौर पर उक्त कृषि भूमि बेचकर अपने बेटे परमेश्वर के नाम कर दी थी। हालांकि, बाद में उनके अन्य भाई-बहनों ने इस भूमि पर आपत्ति जताते हुए अदालत में मुकदमा दायर कर दिया।
सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अंततः परमेश्वर मेश्राम के पक्ष में फैसला सुनाया और स्पष्ट किया कि भूमि उनके नाम पर है। इस आदेश के बाद, मेश्राम ने तहसील कार्यालय में फेरफार के लिए आवेदन दिया। हालांकि, कई महीनों बाद भी, राजस्व विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके विपरीत, यह देखा गया कि वे विभिन्न कारणों से इस मामले पर निर्णय लेने से बच रहे हैं। वर्तमान में चल रहे “राजस्व पखवाड़े” अभियान में कई मामलों का निपटारा हो रहा है।
मेश्राम को भी उम्मीद थी कि इस दौरान उनके मामले का निपटारा हो जाएगा। परंतु, बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी। ऐसे में 26 सितंबर को शाम 5:30 बजे परमेश्वर मेश्राम ने तहसील कार्यालय में ही जहर खा लिया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए भद्रावती ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे के उपचार के लिए चंद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब तहसीलदार राजेश भंडारकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे कोई प्रतिसाद नहीं मिला।
इस घटना से राजस्व प्रशासन पर सवाल उठ रहे है। किसान संगठ़न व नागरिकों ने घटना की निंदा करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई के साथ किसान को न्याय दिलाने की मांग की है।
Created On :   27 Sept 2025 4:23 PM IST