- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में रोजगार देने शुरू...
Chandrapur News: चंद्रपुर में रोजगार देने शुरू करेंगे 2 बांबू रोपवाटिका

Chandrapur News बांबू संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र (बीआरटीसी) चिचपल्ली में बीआरटीसी के संचालक के दालन में चिचपल्ली ग्राम पंचायत तथा स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक हुई। संचालक मनोज खैरनार ने बताया कि, बीआरटीसी सेंटर में काम करने वाले लगभग सभी कामगार चिचपल्ली के स्थानीय कामगार हैं और चल रहे सभी कामों के लिए चिचपल्ली के स्थानीय कामगार को ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम देने के उद्देश्य से इस सीजन में मनरेगा के तहत दो बांस की नर्सरी शुरू की जाएगी। इस नर्सरी के काम के लिए चिचपल्ली के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में सरपंच पपिता कुमरे, उपसरपंच चंदन उंचेकर, ग्रापं सदस्य रवि सूत्रपवार, पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम निमगड़े मौजूद थे। बता दंे कि, विगत दिनों आरोप लगे थे कि केंद्र में स्थानीय को छोड़ बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है। जहां बैठक के दौरान संचालक ने लेबर अपॉइंटमेंट रिकॉर्ड, अटेंडेंस रिकॉर्ड और दूसरे सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को खुद दिखाए। संचालक ने बताया कि, इस सेंटर से जुड़े दूसरे डेवलपमेंट के कामों में भी लोकल लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।
भविष्य में भी ग्राम पंचायत के माध्यम से मिली मांगों के आधार पर कामगार रखे जाएंगे, और फायरमैन, सिक्योरिटी और दूसरे टेक्निकल कामों के लिए स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनकी सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी, यह भी उन्होंने इस मौके पर साफ किया। जिसके बाद ग्रापं पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। इस बैठक से बताया गया कि बीआरटीसी और ग्राम पंचायत भविष्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने, ट्रेनिंग के मौके देने और रोजगार निर्माण करने पर मिलकर काम करेंगे।
Created On :   26 Nov 2025 4:06 PM IST















