- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ताड़ोबा से नवेगांव-नागझीरा तक चीतल...
Chandrapur News: ताड़ोबा से नवेगांव-नागझीरा तक चीतल स्थानांतरण का दूसरा चरण सफल

Chandrapur News ताड़ोबा-अंधारी बाघ प्रकल्प (टीएटीआर) से नवेगांव-नागझीरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) तक चीतलों के स्थानांतरण अभियान का दूसरा चरण मंगलवार को सफलतापूर्वक हुआ। जामनी घास के मैदान से कुल 63 चीतल सुरक्षित रूप से नई जगह भेजे गए। इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि पूरे अभियान में एक भी चीतल की मृत्यु नहीं हुई, जबकि यह प्रजाति अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है और पकड़े जाने या परिवहन के दौरान सदमे में आने की आशंंका अधिक रहती है।
चीतलों को पकड़ने के लिए जामनी घासभूमि में ‘बोमा विधि’ का उपयोग किया गया। यह तकनीक वन्यजीवों को बिना किसी नुकसान के नियंत्रित दिशा में ले जाकर सुरक्षित रूप से पकड़ने में कारगर साबित होती है। जगह के उपयुक्त आवासीय वातावरण और चीतलों की पर्याप्त संख्या ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में मदद की। पकड़े गए चीतलों को विशेष प्रकार से डिजाइन किए गए स्थानांतरण वाहनों में ले जाया गया, जिनमें उनकी सुरक्षा, न्यूनतम तनाव और सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया गया था।
एनएनटीआर पहंँचने के बाद सभी चीतलों को सॉफ्ट-रिलीज बाड़ों में स्थानांतरित किया गया है, जहां वे नई परिस्थिति में धीरे-धीरे अभ्यस्त होंगे। यह स्थानांतरण अभियान डीएफओ सचिन शिंदे, अतुल देवकर, बापू येले, एसीएफ विवेक नाटू, आरएफओ विशाल वैद्य तथा कोलारा रेंज के वनकर्मियों की उपस्थिति और मेहनत से सम्पन्न हुआ। ताड़ोबा के क्षेत्र संचालक डॉ. प्रभु नाथ शुक्ला तथा कोअर उपसंचालक आनंद रेड्डी (येल्लू) के मार्गदर्शन में दोनों बाघ अभयारण्यों के समन्वित प्रयासों से यह प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही।
Created On :   26 Nov 2025 3:53 PM IST















