Chandrapur News: चंद्रपुर में गैस कटर से एटीएम काटकर 9.50 लाख रुपए की चोरी

चंद्रपुर में गैस कटर से एटीएम काटकर 9.50 लाख रुपए की चोरी
सीसीटीवी कैमरे पर छिड़की कालिख और घटना को दिया अंजाम

Chandrapur News राजुरा से दो किमी की दूरी पर रामपुर में स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटकर 9 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लेने की घटना 20 नवंबर की रात घटी है। शुक्रवार दोपहर यह घटना उजागर होने के बाद परिसर में खलबली मच गई है। शुक्रवार की देर शाम एटीएम चलाने वाली सीएमएस निजी कंपनी के सुरवाइजर संतोष ने राजुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। शुक्रवार दोपहर कुछ लोग एटीएम में पैसे निकालने के गए तो एटीएम मशीन को गैस कटर की सहायता काटकर लूटने की घटना सामने आई।

लोगों ने राजुरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, राजुरा एसडीपीओ सुधीर नंदनवार, राजुरा के थानेदार सुमित परतेकी, अपराध शाखा के पीआई अमोल काचोरे, एपीआई हेमंत पवार, हेड कांस्टेबल राजु दुबे आदि की टीम मौके पर पहंुची है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने पंचनामा कर आगे की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर कालिख का छिड़काव किया, जिससे सीसीटीवी कैमरे में किसी प्रकार की हलचल न कैद हो सके।

इसके बाद आराम से बैंक के एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटकर घटना को अंजाम दिया। एटीएम में रुपये डालने की जिम्मेदारी निजी कंपनी सीएमएस की हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डॉग स्क्वाड, फारेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच शुरू की किंतु अब तक पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है। किंतु गैस कटर से काटने में चोरों को कई घंटे का समय लगा होगा। यहां पर सुरक्षा गार्ड का न होना लापरवाही की ओर संकेत कर रहा है। इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद जांच के दौरान बैंक का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके मौजूद नहीं था। मौके पर दो माह पूर्व लगे एक कर्मचारी को भेजा गया था। नाम न छापने की शर्त पर बैंक के एक कर्मचारी से घटना के बारे में बताया कि यह एटीएम मशीन बैंक आफ इंडिया राजुरा शाखा की है, परंतु हम ना चलाते हुए सीएमएस कंपनी को कमीशन बेस पर चलाने के लिए ठेके से दी है, एटीएम में पैसा वहीं लोग डालते, हमारा कोई संबध नहीं है।

Created On :   22 Nov 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story