- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कार शोरूम में लगाई सेंध, चोरों ने...
Chandrapur News: कार शोरूम में लगाई सेंध, चोरों ने पार किए ₹14.85 लाख

Chandrapur News शहर में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। मोरवा शनि मंदिर के पास स्थित किआ मोटर्स के कार शोरूम में अज्ञात चोरों ने आधी रात को सेंध लगाकर ₹14 लाख 85 हजार 284 रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आधी रात में हुई चोरी : जानकारी के अनुसार, सागर उपलांचिवार, जो किआ मोटर्स शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि रोज की तरह 9 नवंबर की रात को शोरूम बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे परंतु, अगली सुबह 10 नवंबर को सुबह 6:30 बजे, शोरूम के सुरक्षा गार्ड मनोज फोये ने फोन कर सूचना दी कि शोरूम का दरवाज़ा खुला हुआ है। मैनेजर उपलांचिवार तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि कैश रूम और ड्रॉअर खुले हुए हैं। उन्होंने तुरंत शोरूम मालिक वैभव बिरिश्चंद्र जैन और कैशियर स्वप्निल रमेश कोकवार को बुलाया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कैश काउंटर में रखी ₹14,85,284 की नकदी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर : शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चौकाने वाले दृश्य सामने आए। 9 नवंबर की रात 11:39 बजे, चार अज्ञात चोर चेहरे पर कपड़ा बांधकर शोरूम के पिछले स्लाइडिंग दरवाज़े से अंदर घुसते दिखाई दिए। उन्होंने कैश रूम का शीशा हटाया, ड्रॉअर खोला और नकदी को एक बैग में भरकर मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पडोली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चार अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरों की पहचान और संभावित ठिकानों की तलाश शुरू की है।
Created On :   12 Nov 2025 3:36 PM IST















