- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चद्रपुर में गौवंश तस्करी का...
Chandrapur News: चद्रपुर में गौवंश तस्करी का पर्दाफाश, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chandrapur News तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद कसाईघर ले जा रहे 9 मवेशियों को कोरपना पुलिस ने आजाद करा 3.65 लाख के माल समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीन फरार है।
कोरपना थाने के पुलिस कर्मी बलीराम धनसिंह पवार गडचांदूर में बंदोबस्त में थे वहां से अपने मित्र दिनेश राठोड की मोपेड क्रं. एमएच 34 सीएफ 6571 से कोरपना लौट रहे थे। रात के समय पर बाखर्डी गांव के पास तेज रफ्तार टाटा पिकअप क्रं. एमएच 04 जीसी 7497 ने ओवरटेक किया। वहन की गति से संदेह होने पर उनका पीछा किया और कोरपना से लगभग 5 किमी दूर वनसडी टोल नाके के पास टाटा पिकअप को रोक लिया। उन्होंने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 6 गाय और 3 बछडे ऐसे कुल 9 मवेशी मिले।
इस आधार पर कोरपना पुलिस ने गडचांदूर के वार्ड क्रं. 4 निवासी पिकअप ड्राइवर अब्दुल अजीज अब्दुल रउफ (38), इकरार जब्बार शेख (42) और गजानन पंढरी मडावी (20) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद अन्य तीन आरोपी गड़चांदूर निवासी शाकीर सुलेमान शेख, कालू मामू और कोरपना निवासी सुफियाना शेख के खिलाफ गौवंश तस्करी का मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 हजार रुपए के 2 मोबाइल, 1 लाख 5 हजार के 9 मवेशी और 2.50 लाख का वाहन ऐसे कुल 3.65 लाख का माल जब्त किया है। आगे की जांच थानेदार लता वाढिवे के मार्गदर्शन में पीएसआई प्रकाश रठोड कर रहे हैं।
दस माह में 7 करोड़ के माल के साथ 163 तस्कर हुए गिरफ्तार : जिले में गौवंश तस्करी रोकने के लिए चंद्रपुर पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है। 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 7 करोड़ 74 लाख 77 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 58 मामले दर्ज कर 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, तस्करों के चंगुल से 770 पशुओं को छुड़ाया गया है और 82 वाहन जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है पड़ोसी तेलंगाना राज्य के कसाईघर में महाराष्ट्र विशेष रूप से सीमावर्ती चंद्रपुर जिले से बड़े पैमाने पर गौ-वंश की तस्करी की जाती है। पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस बल अवैध पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त, निरीक्षण और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रहा है और इसके परिणाम स्वरूप तस्करी की घटनाओं में काफी कमी आई है।
Created On :   6 Nov 2025 4:16 PM IST















