- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- होटल ‘ताड़ोबा अतिथि इन लोहारा’ में...
Chandrapur News: होटल ‘ताड़ोबा अतिथि इन लोहारा’ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

- होटल का मैनेजर गिरफ्तार
- एक महिला को भी करवाया आजाद
Chandrapur News निजी फायदे के लिए होटल ताड़ोबा अतिथि इन लोहारा में एक महिला से देह व्यापार कराने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा और महिला को आजाद कराया है। एलसीबी ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी, कर्मचारी रामनगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि लकी नाम का युवक होटल ताड़ोबा अतिथि इन लोहारा में अपने आर्थिक फायदे के लिए एक महिला को होटल में बुलाकर उससे देह व्यापार करा रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने छापा मारकर राजस्थान के अलवर निवासी होटल मैनेजर लकी उर्फ लक्ष्मण रामसिंह शर्मा (26) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला की आरोपी अपने फायदे के लिए महिला से देह व्यापार करा रहा था।
इस आधार पर रामनगर पुलिस ने आरोपी शर्मा के खिलाफ अनैतिक मानवी व्यापार प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3,4,5,7 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी लॉजिंग, होटल व्यवसायियों से अपील की है।अवैध वेश्यावृति न चलाये अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   2 Nov 2025 4:08 PM IST















