Chandrapur News: मौसी के खाते से 12 लाख उड़ाने वाला भांजा गिरफ्तार

मौसी के खाते से 12 लाख उड़ाने वाला भांजा गिरफ्तार
बचपन से पाल पोस कर किया बड़ा

Chandrapur News ममता और भरोसे को शर्मसार करने वाला मामला चंद्रपुर के घुग्घुस से सामने आया है, जहां एक महिला द्वारा बचपन से पाले गए भांजे ने ही उसके बैंक खाते से 12 लाख 16 हजार 443 रुपए निकाल लिए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है मामला? : गांधीनगर निवासी राधा लिंगय्या कुम्मर (61) सेवानिवृत्त वेकोलि कर्मचारी हैं। उन्होंने विवाह नहीं किया और अपनी छोटी बहन के बेटे ज्ञानेश्वर नारायण दुर्गे (26) को बचपन से पाला-पोसा। उसकी शिक्षा-दीक्षा, परवरिश से लेकर हर जरूरत का ख्याल रखा।

राधा कुम्मर का वेतन खाता यूको बैंक में है, जबकि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उन्होंने एसआईसी,आरडी, पीएफ जैसी बचत योजनाएं शुरू की थीं। नवंबर 2024 तक उनके खाते में 14.89 लाख रुपये जमा थे।

शक हुआ, तो खुली पोल : राधा अक्सर ज्ञानेश्वर से पासबुक प्रिंट करवाने को कहती थीं, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर टालता रहा। संदेह होने पर 12 सितंबर 2025 को खुद बैंक जाकर उन्होंने जांच की, तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि 6 जनवरी से 12 सितंबर 2025 के बीच 12.16 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।

जब उन्होंने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों मोबाइल बंद मिले और वह फरार हो चुका था। इस पर राधा कुम्मर ने तुरंत घुग्घुस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कैसे की ठगी? : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मौसी के नकली हस्ताक्षर कर बैंक में एटीएम कार्ड बनवाया और लगातार खाते से पैसे निकालता रहा। यह सिलसिला करीब 9 महीने तक चलता रहा, जब तक राधा को शक नहीं हुआ।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई : पुलिस ने मामला दर्ज कर ज्ञानेश्वर दुर्गे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया और 13 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। 14 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।


Created On :   16 Oct 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story