Chandrapur News: चंद्रपुर में नकली किसानों के नाम पर बांटा गया अनुदान

चंद्रपुर में नकली किसानों के नाम पर बांटा गया अनुदान
पत्र परिषद में लगाए गए आरोप

Chandrapur News तहसील के घाटकुल में 2021 से 2025 के बीच भारी बारिश और फसल नुकसान अनुदान में गंभीर गड़बड़ियों का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। सरकार के आधार रिकॉर्ड, सातबारा, अनुदान वितरण यंत्रणा का गलत उपयोग कर नकली किसान बनाए जाने की जानकारी सामने आयी है। जिन लोगों के पास खेत नहीं और जो तहसील से बाहर थे, उनके नाम पर नकली जमीन के सातबारा तैयार कर किसान घोषित किया गया।

अतिवृष्टि बढ़ी हुई दिखाकर इन लोगों को लाखों का अनुदान दिया गया। जबकि इनका गांव से कोई संबंध न रहने हुए भी उन्हें सरकार के आर्थिक मदद का लाभ देने से सरकार के तय फसल नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्जी अनुदान वितरित करने का आरोप पत्र परिषद में वैभव पिंपलशेंडे और गांव के लोगों ने लगाया। पोंभुर्णा तहसील के आदर्श गांव घाटकुल में अतिवृष्टि अौर फसल नुकसान अनुदान में भ्रष्टाचार के सबूत पत्र परिषद में दिखाए गए। अतिवृष्टि में नुकसान हुए सच्चे किसान को जानबुझकर कम आराजी दिखाकर कम अनुदान दिया गया। जबकि जिनके फसलों का नुकसान नहीं हुआ तथा तहसील के बाहर के व्यक्तियों के नाम पर साताबारा तैयार कर उन्हें किसान घाेषित कर उन्हंे अनुदान दिया गया।

अनुदान मिलने के बाद राशि संबंधित लाभार्थी से लेकर कुछ खास व्यक्ति व एजंटों में बांटने का आरोप वैभव पिंपलशेडे ने पत्र परिषद में लगाया। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय तथा स्वतंत्र जांच कर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व सहयोगी व्यक्तियों पर कड़ी कर्रवाई कर अपराध दर्ज करने की मांग पत्र परिषद में पिंपलशेंडे, नवेगाव मोरे उपसरपंच रेखा मोरे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक विनोद थेरे, सामाजिक कार्यकर्ते पपीता कावरे, अंशुल मोरे, बाबुराव मेदाले व ग्रामीणों ने की। अनुदान लेने वाले नकली व्यक्तियों के नाम - नागेश तरोडे, मारोती चाकलपल्लीवार, होनाजी चौधरी, राकेश बेदादवार, तुकाराम मैदमवार, रवींद्र गेडाम बताए गए।


Created On :   28 Nov 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story