Chandrapur News: देवाड़ा-आगरझरी गेट रोड पर टहलते नजर आए एकसाथ दो वनराज

पर्यटकों में मची कैमरे में कैद करने की होड़

Chandrapur News ताड़ोबा अंधारी बाघ अभयारण्य के देवाड़ा–आगरझरी गेट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाघों की निरंतर गतिविधि देखी जा रही है। बुधवार, 26 नवंबर की दोपहर इस मार्ग पर एक ही समय में दो बाघ दिखने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्सुकता बढ़ गई। ये बाघ अक्सर सड़क के किनारे बैठते हैं या सड़क पर शांति से चलते हुए दिखाई देते हैं।

देखने के उत्साह में पर्यटक और स्थानीय लोग फोटो व वीडियो लेने के लिए सड़क पर भीड़ जमा कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। स्थिति बिगड़ते ही वन विभाग के कर्मचारी, पीआरटी और गाइड तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करते हैं और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील करते हैं। बार-बार समझाने के बावजूद कुछ पर्यटक नियमों का पालन नहीं करते, यह वन विभाग का कहना है।

मंगलवार की दोपहर चंद्रपुर-मूल मार्ग पर केसलाघाट के बाद एक बाघिन सड़क पर बैठी थी। इस वजह से मार्ग से आवा-जाही करने वाले वाहन लगभग आंधे घंटे तक वहीं रुके। जब बाघिन वहां से चली गई तब मार्ग से आवाजाही सामान्य हो सकी। ज्ञात हो केसलाघाट के पास पिछले महीने से एक बाघिन के लगातार नजर आ रही है। इस बाघिन ने एक दोपहिया सवार पर हमला भी किया था। इसलिए वनविभगा ने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर सड़क किनारे ग्रीन कारपेट लगा दी थी। उसी प्रकार वनविभाग के कर्मचारी पहरेदारी कर रहे थे।

Created On :   28 Nov 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story