- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी और...
Chandrapur News: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी और मित्रों के साथ फिर पहुंचे ताड़ोबा

- बाघों को देखने की इच्छा में अक्सर ताड़ोबा खिंचे चले आते हैं
- पांच साल में सातवीं बार हुआ आगमन
Chandrapur News क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शुक्रवार को ताड़ोबा के जंगलों में बाघ दर्शन के लिए पहुंचे। पत्नी अंजलि तेंदुलकर और दोस्तों के साथ वे सुबह करीब 11 बजे कोलारा गेट के पास स्थित एक निजी रिसॉर्ट में पहुंचे। पिछले पांच सालों में यह उनकी सातवीं ताड़ोबा यात्रा है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सख्त गोपनीयता बरती है।
विदर्भ दौरे पर आते ही तेंदुलकर का ताड़ोबा सफारी से मोह कभी खत्म नहीं होता। दोपहर 3 बजे उन्होंने शासकीय वाहन से कोलारा गेट से जंगल सफारी की शुरुआत की। ताड़ोबा टाइगर रिजर्व पहले से ही ‘टाइगर साइटिंग’ के लिए मशहूर है और सचिन को भी पिछली यात्राओं में बाघों के कई यादगार दर्शन हुए हैं। इससे पहले भी वे उमरेड-पवनी-करांडला अभयारण्य गए थे, जहां उन्हें बाघ का नजदीकी दीदार हुआ था
। ताड़ोबा में अब तक ब्रायन लारा, अनिल कुंबले समेत कई नामी हस्तियों को अपनी जंगल सफारी के रोमांच से आकर्षित कर चुका है। और अब लगातार यहां बाघ दर्शन को आने वालों में सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में और मजबूती से जुड़ गया है। सचिन तेंदुलकर अगले दो दिन ताड़ोबा में ही रुकने वाले हैं। कोलारा गेट इलाके में सचिन की मौजूदगी से पर्यटकों में उत्सुकता बढ़ गई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वन विभाग और प्रशासन उनके दौरे को पूरी तरह गोपनीय रख रहा है।
Created On :   22 Nov 2025 4:47 PM IST















