Chandrapur News: पहले सोने का टुकड़ा दिखाकर जीता विश्वास, फिर झांसा देकर लगायी सवा करोड़ की चपत

पहले सोने का टुकड़ा दिखाकर जीता विश्वास, फिर झांसा देकर लगायी सवा करोड़ की चपत
दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Chandrapur News सोना बेचने का झांसा देकर कई लोगों से सव्वा करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने का खुलासा हुआ है। इस मामले में वरोरा के विनोद सोयाम और चंद्रपुर निवासी सचिन डोंगरे के खिलाफ वरोरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

सचिन डोंगरे ने चंद्रपुर शहर के समाधि वार्ड निवासी अमरचंद सोनी को सोने का एक टुकड़ा दिखाया। उसका दोस्त विनोद सोयाम सोना बेचना चाहता था। इसी के तहत सोनी को वरोरा बुलाया गया। वहा विनोद सोयाम ने सोनी से 81 लाख 50 हजार रुपये लिए और यह कहकर चला गया कि मैं सोना लेकर आता हूँ, तुम घर पर ही रहना। लेकिन, वह वापस नहीं लौटा। सोनी ने उसे वरोरा के साथ-साथ नागपुर में भी खोजा।

नागपुर में सोना देने की बात कहने के बाद भी वह नहीं दिखा। पैसे लेने के बाद भी सोना नहीं दिया तो आखिरकार 8 नवंबर को दोनों के खिलाफ वरोरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, यह भी पता चला है कि विनोद सोयाम पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। उसने भरत भोसले से 32 लाख रुपये, सचिन डोंगरे से 18 लाख रुपये और विलास साखरे से 8.5 लाख रुपये ठगे थे। दिलचस्प बात यह है कि उसने विलास साखरे को यह कहकर गुमराह किया था कि वह उसे नकली नोट दे रहा है।


Created On :   13 Nov 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story