Chandrapur News: सावली में आतंक मचानेवाला बाघ का कुनबा पिंजरे में कैद

सावली में आतंक मचानेवाला बाघ का कुनबा पिंजरे में कैद
वनविभाग के 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों की टीम जुटी थी मुहिम में

Chandrapur News जिले में बाघ-मानव वन्यजीव संघर्ष अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुंचने के बाद सावली क्षेत्र में आतंक मचानेवाले 3 बाघों को पिंजराबंद करने के लिए वनविभाग की टीम को सफलता मिली है। जबकि सोमवार रात को उनकी मां को भी पिंजराबंद करने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

इस मुहिम में वनविभाग के 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों की टीम लगी थी। जानकारी के अनुसार सावली वनपरिक्षेत्र के व्याहाड खुर्द उपवन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोनाला व शिरसी बीट में आनेवाले जंगल परिसर में बाघिन व उसके तीन वयस्त बच्चो ने उत्पात मचाया हुआ था। आतंक को रोकने के लिए वनविभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रविवार देर शाम को दो और सोमवार शाम को एक बाघ को पकड़ा गया। उनकी उम्र 18 से 20 माह है। जबकि रात को मां बाघिन को भी पिंजराबंद किया गया।

बता दें कि, पिछले दो माह से गवारला के जंगल में बाघों के उत्पात से नागरिकों में दहशत थी। हमले भी हुए। धान कटाई का दौर होने से बाघों को पिंजराबंद करने के लिए ग्रामीणों की मांग जोर पकड़ रही थी। वनविभाग की टीम ने दिन-रात एक कर बाघ के कुनबे को पिंजराबंद किया। यह कार्रवाई चंद्रपुर वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक विकास तरसे व सावली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे के नेतृत्व वाली टीम ने की।


Created On :   11 Nov 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story