Chandrapur News: तैरने के लिए गए दो बच्चे वर्धा नदी में डूबे , दो की जान बचाई

तैरने के लिए गए दो बच्चे वर्धा नदी में डूबे , दो की जान बचाई
  • चरवाहों ने किसी तरह दो बच्चों को बचाया
  • दो बच्चे तेज बहाव में बह गए

Chandrapur News वरोरा शहर के पास बहती वर्धा नदी में रविवार दोपहर चार बच्चे तैरने गए, जिसमें से दो बच्चे बह गए और दो की जान स्थानीय चरवाहे ने बचाई ।

वरोरा के कर्मवीर वार्ड निवासी रुपेश विजेंद्र खुलसंगे (13) और बावने लेआउट निवासी प्रणय विनोद भोयर (15) अपने मित्रों उमंग धर्मेंद्र आत्राम और कृष्णा चंद्रकांत कुईजडे के साथ नदी के तुलाना घाट पर गए थे। हाल की बारिश और रेत उत्खनन के कारण नदी का पानी गहरा और बहाव तेज था। तैरते समय चारों बच्चे अचानक डूबने लगे।

पास ही मौजूद चरवाहे ने उमंग और कृष्णा को किसी तरह बचा लिया, लेकिन रुपेश और प्रणय तेज धारा में बह गए । चंद्रपुर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बहे हुए बच्चों की तलाश में जुट गए। देर शाम तक राहत प्रयासों के बावजूद दो बच्चों का पता नहीं चल सका।


Created On :   2 Nov 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story