- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- केसलाघाट में बाघिन के हमले रोकने...
Chandrapur News: केसलाघाट में बाघिन के हमले रोकने डेढ़ कि.मी. के दायरे में लगायी जाली
Chandrapaur News चंद्रपुर-मूल मार्ग पर केसलाघाट हनुमान मंदिर के पास एक बाघिन अपने शावकों के साथ देखी गई थी किंतु यह बाघिन आक्रामक होकर दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों पर हमला कर रही है। इसलिए वनविभाग ने बाघिन के हमले रोकने लगभग डेढ़ किमी तक सड़क के दोनों किनारे पर ग्रीन नेट (जाली) लगा दी है जिससे बाघिन के हमले से मार्ग से आवा-जाही करने वालों को बचाया जा सके। इस मार्ग से आवा-जाही करने वालों में दहशत बनी है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार एक बाघिन दिखाई दे रही है। 24 अक्टूबर की सुबह बाघिन ने दोपहिया क्रं. एमएच 33 एए 3039 से ग़डचिरोली जा रहे दो लोगों पर हमला कर दिया था जिसमें बाइक के पीछे सवार चिमूर तहसील के खांबाड़ा निवासी नागेश चंद्रशेखर गायकी (52) घायल हो गया और उसे जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं बाइक चलाने वाले बाल बाल बच गया था।
इस घटना के बाद पूर्व मत्री सुधीर मुनगंटीवार ने वनमंत्री गणेश नाईक को निवेदन भेजकर बाघिन को पिंजरे में कैद कर बंदोबस्त की मांग की। उनकी मांग को संज्ञान लेकर वनविभाग की टीम जिस स्थान पर बाघिन दिखाई दे रही है वहां पर पहरेदारी शुरू की वहां से गुजरने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता पार करा रही है। उसी प्रकार वनविभाग की टीम ने सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई शुरू दी है जिससे इस मार्ग से आवा-जाही करने वालों को दूर से सड़क के किनारे की हलचल साफ-साफ दिखाई दे। इसके बाजवूद बाघिन लगातार वाहनों पर हमला कर रही थी। इसलिए वनविभाग ने जिस स्थान पर बाघिन दिखाई दे रही है वहां पर सड़क किनारे बाघिन से सर्तकर्ता की चेतावनी के बोर्ड और वहां पर डेढ़ किमी तक हरी जाली लगा दी है जिससे बाघिन के हमले से बचा जा सके।
शावक के मरने से आक्रामक हुई बाघिन बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर में बाघिन के एक शावक की मृत्यु हो गयी थी। इस वजह से बाघिन आक्रामक होकर मार्ग से आवा-जाही करने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर हमले कर रही है। अब वनविभाग का यह प्रयास कितना सफल होता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
Created On :   2 Nov 2025 4:00 PM IST

















