- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- गांव में नहीं बिकने दी जाएगी शराब,...
Chandrapur News: गांव में नहीं बिकने दी जाएगी शराब, ग्रामीणों ने ग्रामसभा में सर्वसम्मति से लिया निर्णय

Chandrapur News चिमूर तहसील के आमडी (बेगड़े) के ग्रामीण एकत्र हुए और शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आयोजित विशेष ग्राम सभा में 263 ग्रामीणों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से शराब पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया। आमडी गांव की जनसंख्या 1598 है, जिसमें से 118 पुरुष और 145 महिलाएं ग्राम सभा में उपस्थित थीं।
पिछले कुछ महीनों से गांव में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे महिलाओं, छात्राओं और अन्य नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के हनुमान मंदिर क्षेत्र के साथ-साथ वन विभाग के गेट के पास भी अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। सिल्ली, दसोदा, खेक, कोरा आदि गांवों के नागरिक इस अवैध शराब बिक्री स्थल पर शराब पीने आते हैं। इसके चलते गांव के पास मेला सा लग रहा है। अवैध शराब बिक्री से महिलाएं और छात्राएं परेशान हैं।
aगांव की महिलाओं और नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए शराबबंदी लागू करने का संकल्प लिया है। विशेष ग्रामसभा में सरपंच कल्पना बंडू धोटे, ग्रामपंचायत अधिकारी दिनेश राठोड, सदस्य अविनाश गाठे, विठ्ठल रणदिवे, शीतल गोरवे, प्रतीक्षा ढोक, समीर पाटील, विमुस अध्यक्ष प्रफुल डरे, पुलिस पाटील मुकेश गिरी, सामाजिक कार्यकर्ता बंडू भलमे, अरुण बगणे, रामभाऊ कडूकर आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   17 Oct 2025 5:38 PM IST