- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- पिता की आंखों के सामने ही बेटे को...
Chandrapur News: पिता की आंखों के सामने ही बेटे को खींचकर ले गया बाघ
Chandrapur News ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र परियोजना के बफर क्षेत्र के अंतर्गत भामडेली गांव में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भद्रावती तहसील के भामडेली निवासीअमोल बबन नन्नावरे (37) है। वे ताड़ोबा व्याघ्र परियोजना में जिप्सी चालक के रूप में कार्यरत थे। सबसे दुखद बात यह रही कि यह हादसा मृतक के पिता की आंखों के सामने हुआ। सुबह अमोल नन्नावरे अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव के लिए मोटर पंप अपने पिता को देने गए थे। उसी समय शिकार की तलाश में घूम रहे बाघ ने अचानक उन पर झपट्टा मारकर हमला किया।
बाघ अमोल को करीब 50 फीट तक घसीटकर ले गया। यह पूरा हादसा उनके पिता की आंखों के सामने हुआ। पिता के शोर मचाने पर बाघ ने शव को छोड़ जंगल का रुख किया। मृतक की गर्दन पर गहरे घाव पाए गए। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भद्रावती ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस, वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे, क्षेत्र सहायक एस. जुमडे, बालपणे, वनरक्षक, पीआरटी टीम, वन मजदूर तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इन दिनों खरीफ की फसल खेतों में खड़ी है ऐसे में किसान अपनी खेतों की फसलों की निराई, कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक के छिड़काव के लिए जाते हैं। लेकिन खेतों तक हिंसक जानवरों के आने की वजह से उन पर हमेशा खतरा बना रहता है।
ज्ञात हो कि 18 सितंबर को चिमूर तहसील के लावारी गांव में विद्या कैलाश मेश्राम (50) अपने पति कैलाश के साथ खेत में निराई करने गई थी। सुबह 10 बजे ने महिला पर हमला कर दिया। यह देखकर पति ने शोर शराबा किया जिससे पास के खेत में काम कर रहे मजदूर मदद के दौड़े तो बाघ जंगल में भाग गया किंतु पति के सामने ही उसकी पत्नी को बाघ ने मार दिया। उसी तरह की यह घटना है , पिता के सामने ही बाघ ने उसके पुत्र को अपना शिकार बनाया है। मृतक के पीछे पत्नी और नन्हा पुत्र है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष और उन्होंने बाघ को तत्काल पिंजराबंद करने की मांग की है।
परिवार को 50 हजार की तत्काल मदद : मृतक के परिवार को तत्काल मदद के लिए 50 हजार रुपए की सहायता गई है। इस अवसर पर परिवार के साथ और वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Created On :   25 Sept 2025 3:29 PM IST