Chandrapur News: प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति की प्रेमी ने कर दी हत्या

प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति की प्रेमी ने कर दी हत्या
नारंडा की घटना, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Chandrapur News प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी के प्रेमी ने हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार 16 नवंबर की शाम को हुई। मृतक कोरपना तहसील के नारंडा निवासी नितेश रामदास वाटेकर है।

नितेश वनसडी में हेयर सैलून की दुकान चलाता था। वह रोज अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव नारंडा आता-जाता था। रविवार रात 9 बजने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो गांव वालों ने बताया कि नारंडा के खडकया नाले के पास नितेश मोटरसाइकिल समेत गिरा पड़ा है। इस पर उसके भाई सतीश ने जाकर देखा तो नितेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसे तुरंत कोरपना के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वर्ष 2022 से नितेश गड़चांदूर में किराए के मकान में रह रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी साधना के बादल सोनी नामक व्यक्ति से अवैध संबंध हो गए थे। गणपति उत्सव के दौरान इसी बात को लेकर नितेश और बादल के बीच झगड़ा भी हुआ था। उस समय बादल ने नितेश को जान से मारने की धमकी दी थी। साधना गड़चांदूर थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन बादल ने माफी मांग ली और साधना के भाई ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। परिवार टूटने के डर से साधना ने शिकायत वापस ले ली थी।

सोमवार 16 नवंबर को बादल सोनी ने अपने एक दोस्त तुषार येनगंटीवार के साथ वनसड़ी में शराब पी। जब नितेश घर लौट रहा था, तब रास्ते में ही बादल ने किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार किया और गला भी दबाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस मामले में कोरपना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बादल सोनी और उसके साथी तुषार येनगंटीवार (गडचांदूर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक लता वाडीये के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक देवानंद केकन और कोरपना पुलिस स्टाफ कर रहे हैं।


Created On :   18 Nov 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story