Chandrapur News: टाइगर सफारी प्रकल्प ने पकड़ी गति 515 हेक्टेयर क्षेत्र का हुआ निरीक्षण

टाइगर सफारी प्रकल्प ने पकड़ी गति 515 हेक्टेयर क्षेत्र का हुआ निरीक्षण
एफडीसीएम के प्रबंध निदेशक ने किया दौरा

Chandrapur News चंद्रपुर की बहुप्रतीक्षित टाइगर सफारी परियोजना आखिरकार गति पकड़ रही है। हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय प्राणी प्राधिकरण के साथ विधायक किशोर जाेरगेवार की सकारात्मक बैठक के बाद, एफडीसीएम के प्रबंध निदेशक नरेश झुरमुरे ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए चंद्रपुर का विशेष दौरा किया।

इस अवसर पर, उन्होंने विधायक जोरगेवार के साथ वन अकादमी के पास टाइगर सफारी स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आर.एम. रामानुजम, क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्या भारती एम., प्रभागीय वन अधिकारी राजन तलमले, प्रभागीय प्रबंधक गणेश मोटकर, सहायक प्रबंधक व्यंगटरमन जंगिलवाड सहित अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में टाइगर सफारी परियोजना के विभिन्न चरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद, झुरमूरे ने अधिकारियों के साथ 515 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रही इस महत्वाकांक्षी टाइगर सफारी के स्थल का निरीक्षण किया। लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना चंद्रपुर के आर्थिक, पर्यटन और पर्यावरणीय विकास को एक नई दिशा देगी। माना जा रहा था कि इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, पर्यटन बढ़ेगा और ज़िले में स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

विधायक जोरगेवार ने विश्वास व्यक्त किया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद दुनिया भर से पर्यटक चंद्रपुर की ओर आकर्षित होंगे और बाघों की नगरी चंद्रपुर का स्थान विश्व पर्यटन मानचित्र पर और भी मजबूत होगा। यह टाइगर सफारी परियोजना राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता में है और इसके वास्तविक क्रियान्वयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। एफडीसीएम के प्रबंध निदेशक नरेश झुरमुरे ने इस अवसर पर कहा कि इस परियोजना के पहले चरण का काम जल्द ही शुरू होगा।


Created On :   11 Nov 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story