- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - चंद्रपुर
 - /
 - फसलें बर्बाद होने से परेशान किसान...
 
Chandrapur News: फसलें बर्बाद होने से परेशान किसान ने जला दी 6 एकड़ की सोयाबीन

Chandrapur News अतिवृष्टि और लगातार बारिश से ही कृषि फसलों को भारी नुकसान पहंुच रहा है। वहीं बेमौसम बारिश ने कोरपना तहसील के किसानों के लिए एक नया और बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। इस संकट से परेशान, कढोली के किसान प्रशांत मसे ने आखिरकार 6 एकड़ जमीन पर कटी हुई सोयाबीन की फसल के ढेर में आग लगा दी। इस घटना से मसे की फसल, बल्कि कटाई का लगभग 25 हज़ार रुपए का खर्च भी पानी में डूब गया है, और अब वह बड़े आर्थिक संकट में हैं ।
प्रशांत मसे ने बड़ी उम्मीदों से अपनी 6 एकड़ जमीन पर सोयाबीन की फसल लगाई थी। फसल तैयार होने के बाद, उन्होंने सोयाबीन की कटाई करके उसे कटाई के लिए तैयार रखा था। लेकिन शुरुआती भारी बारिश और लगातार बारिश के कारण, कटी हुई सोयाबीन नम हो गई। ये सोयाबीन खेत में धूप में सूखाने के लिए रखी ही थी कि बेमौसम बारिश ने फिर से दस्तक दे दी और सोयाबीन पूरी तरह से गीली हो गई। नमी के कारण, थ्रेशर मशीन के मालिक ने सोयाबीन की कटाई करने से साफ इनकार कर दिया।
परिणामस्वरूप, ढेरों में जमा भीगी सोयाबीन अंकुरित होने लगी और फसल सड़ने के कगार पर पहुंच गई। लगातार बारिश के कारण फसल की कटाई न हो पाने और ढेरों में सड़ती देख किसान प्रशांत मसे पूरी तरह निराश हो गया। अपनी आंखों के सामने लाखों रुपए का नुकसान होते देख उसने भारी मन से अपनी 6 एकड़ जमीन पर जमा सोयाबीन के पूरे ढेर में आग लगा दी। इस घटना के कारण मसे की 6 एकड़ में की गई पूरी उपज नष्ट हो गई है और वह पूरी तरह से आर्थिक तंगी में है। प्राकृतिक आपदाओं से निराश इस किसान को सरकार से तत्काल मदद की उम्मीद है।
Created On :   4 Nov 2025 4:21 PM IST















