- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी एक, नाम तीन...
Chandrapur News: वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी एक, नाम तीन जगह, पहचान पत्र में क्रमांक अलग-अलग

Chandrapur News शहर के नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर 8 अक्टूबर को बालाजी लॉन में वार्ड के अनुसार आरक्षण की घोषणा की गई और उम्मीदवार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
नगर परिषद ने राज्य चुनाव आयोग की मूल मसौदा सूची 8 अक्टूबर को प्रकाशित की। इसमें भारी गड़बड़ी हुई है और बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट अलग-अलग वार्डों में डाल दिए गए। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि एक ही व्यक्ति, सुई केतन रंजन का नाम एक ही पृष्ठ पर तीन जगहों पर है और तीनों जगहों पर मतदाता पहचान पत्र में अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।
एक व्यक्ति तीन जगहों पर वोट देकर वोट चुरा सकता है, और चुनाव आयोग खुद ऐसी व्यवस्था कर रहा है। घुग्घुस शहर में घटी यह एक चौंकाने वाली घटना है। जैसे ही यह बात सामने आई कि इस मतदाता सूची में कई स्थानों पर इस तरह की गड़बड़ियां हुई है, कांग्रेस अध्यक्ष राजूरेड्डी ने इस पर आपत्ति जताई और मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित पत्र लिखकर मांग की कि मतदाता सूची का पुनः सत्यापन किया जाए और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाई जाए।
Created On :   17 Oct 2025 5:18 PM IST