Chandrapur News: घर के आंगन में ही शुरू कर दी थी गांजा की खेती

घर के आंगन में ही शुरू कर दी थी गांजा की खेती
छापा मारकर 47 पेड़ उखाड़ ले आयी पुलिस

Chandrapur News अब तक पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ जैसे गांजे की तस्करी या बिक्री के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग निकला। नागभीड़ पुलिस को सूचना मिली कि कांपा परिसर में एक व्यक्ति ने अपने ही घर के आंगन में गांजे के पौधे लगा रखे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामार अभियान चलाया और मौके से 47 गांजे के पौधे जब्त किए। पुलिस ने आरोपी कांपा के आदिवासी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 3 निवासी रक्षद प्रभाकर आत्राम (23) को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले कुछ दिनों से जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें युवाओं की संलिप्तता भी बड़े पैमाने पर सामने आई है। इसी के चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की है।

उसी मुहिम के अंतर्गत नागभीड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। यह छापामार कार्रवाई एसपी, एएसपी और डीवाईएसपी के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व पीआई रमाकांत कोकाटे ने किया। उनके साथ एपीआई दिलीप पोटभरे, अजिंक्य गोविदलवार, भोजराम लांजेवार, पीसी दीपक कोडापे, भरत घोंलवे, दिलीप चौधरी, प्रफल रोहनकर, विक्रम आत्राम, ज्ञानेश्वर कुंभारे, आकाश चोपकर, किरण कोकोडे और अरूणा धुर्वे आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   11 Nov 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story