Chandrapur News: धान कटाई के मौसम में खेतों में मंडरा रहा खतरा , गोंडपिपरी में बाघों का बढ़ा आतंक

धान कटाई के मौसम में खेतों में मंडरा रहा खतरा , गोंडपिपरी में बाघों का बढ़ा आतंक
  • करंजी, आक्सापुर और विहिरगांव में वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
  • खेतों में काम करने से डर रहे मजदूर

Chandrapur News गोंडपिपरी तहसील में पिछले कुछ दिनों से बाघों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चेकपिपरी और गणेशपिपरी में हुई दो अलग-अलग हमलों में दो ग्रामीणों की मृत्यु के बाद अब तहसील के अन्य गांवों में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि करंजी, आक्सापुर, तारसा और विहिरगांव के आसपास के खेतों में बाघों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। लगातार हो रहे हमलों से दहशत : 26 अक्टूबर को गणेशपिपरी की अल्का पांडुरंग पेंदोर (45) खेत में कपास तोड़ रही थीं, तभी बाघ ने हमला करने से उनकी मौत हो गई। इससे पहले चेकपिपरी गांव में एक 70 वर्षीय किसान को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। इन दो घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल निर्माण कर दिया है। ग्रामीणों का आंदोलन और बाजार बंद : इन घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने 27 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से अहेरी–चंद्रपुर महामार्ग पर लगभग 10 घंटे का चक्काजाम किया।

इस आंदोलन को गोंडपिपरी के व्यापारियों का भी समर्थन मिला, जिन्होंने एक दिन के लिए बाजार बंद रखा। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल बाघ के बंदोबस्त की मांग की थी। वन विभाग की सक्रियता और बढ़ी गश्त : घटनाओं के बाद वन विभाग ने सतर्क रुख अपनाया है। करंजी, आक्सापुर, तारसा और विहिरगांव परिसर में बाघ के पगमार्क मिलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वन विभाग ने युद्धस्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया है और गश्त, पटाखों का इस्तेमाल, बैनर, माइकिंग और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। वन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर किसानों को रात्रि में खेतों में अकेले न जाने और समूह में कार्य करने की सलाह दे रही है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेखा मुरकुटे के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक संजय पिल्लारे, वनरक्षक निखिल रामगिरवार, वनरक्षक बोरे सहित अन्य कर्मचारी लगातार गश्त पर तैनात हैं। टीम ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ बाघ की गतिविधियों की निगरानी भी कर रही है। इन दिनों कपास, सोयाबीन और धान कटाई का मौसम चल रहा है, परंतु बाघों की दहशत के कारण किसान और खेतिहर मजदूर खेतों में जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही बाघ को पकड़ने और सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग दोहराई है ।

Created On :   5 Nov 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story