- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- गांवों के पास की झाड़ियां होंगी साफ,...
Chandrapur News: गांवों के पास की झाड़ियां होंगी साफ, जंगल किनारे लगायी जाएगी कंटीली बाड़!

Chandrapur News समीपस्थ जुनोना गांव के पास झाड़ीदार जंगल बढ़ने के कारण जंगली जानवर गांव के पास आ रहे थे, लेकिन दिखाई नहीं दे रहे थे। इसलिए जंगल परिसर में हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था और जंगल किनारे में कंटीली तार की बाड़ लगाने की विनंती वनविकास महामंडल से हैबिटेट कंजर्वेशन सोसाइटी ने की है। जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके। इसके लिए वनविकास महामंडल ने सहयोग का भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि, अगस्त महीने में, जुनोना गांव के पास भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ आजकल रात में गांव के पास दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि हम शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते, लेकिन गांव के कुछ पुरुष और महिलाएं शहर में काम पर जाते हैं और देर से लौटते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के गांव के पास देखे जाने से वे डरे हुए हैं। इसलिए मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने हैबिटेट कंजर्वेशन सोसाइटी ने पहल की है।
हैबिटेट कंजर्वेशन सोसाइटी ने पहल करते हुए वन विकास महामंडल और जूनोना के सरपंच व ग्रामीणों से समस्याओं पर चर्चा की है और मानव-वन्यजीव संघर्ष को दोबारा होने से रोकने का प्रयास कर रही है। सोसाइटी ने जुनोना गांव के सरपंच विवेक शेंडे से संपर्क कर गांव की समस्याओं को जाना और समाधान सुझाए। आज शुक्रवार की सुबह जुनोना के ग्रामीणों से चर्चा करने और उनकी समस्याएं जानने के बाद पता चला कि उनके रोज़गार का मुद्दा फिर से है, तो कुछ ग्रामीणों ने कहा कि हम अभी भी जंगल पर निर्भर हैं। सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश खाटे और संस्था के सदस्यों, वन विकास निगम के वन परिक्षेत्र अधिकारी मेश्राम और कर्मचारियों, जुनोना के सरपंच विवेक शेंडे और ग्रामीणों ने गांव के पास के जंगल का निरीक्षण किया तो उक्त समस्याएं सामने आई। इस अवसर पर संस्था के अंकित बाकडे, नाजिश अली, अमित देशमुख ,अभिषेक गजभे , कल्पित सोरते, अनिरुद्ध वनकर, पिंटू उईके, वंदीप रोडे, ओंकार मते, अंकुश डोलस वनविकास महामंडल के वनपरिक्षेत्र अधिकारी मेश्राम, पांचाल व कर्मचारी, जुनोना सरपंच विवेक शेंडे व जुनोना ग्राम के निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Created On :   15 Nov 2025 5:52 PM IST















