Chandrapur News: चंद्रपुर जिले के 33 केंद्रों पर धान खरीदी शुरू

चंद्रपुर जिले के 33 केंद्रों पर धान खरीदी शुरू
आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन का आह्वान

Chandrapur News महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंडल नाशिक, प्रादेशिक कार्यालय चंद्रपुर अंतर्गत शासन के निर्देश पर खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान खरीदी शुरू की है। जिले के चिमुर, नागभीड़, सिंदेवाही, वरोरा, भद्रावती, गोंडपिपरी, राजुरा व पोंभुर्णा इन 8 तहसील के कुल 33 केंद्रों पर धान खरीदी शुरू की गई है।

जिले के नागभीड़,में उच्च दर्जे के धान का उत्पादन किया जाता है इसलिए जिले को धान का कटोरा कहा जाता है। शासन की ओर से नवखड़ा, मोहाड़ी मो., सावरगांव, चिंधीचक, बालापुर, कोजबी, गिरगांव, जीवनापुर, गोविंदपुर , वाढोणा, तांबेगडीमेंढा, लाढबोरी, मुरमाडी, कलमगांव गन्ना, शिवणी, गड़बोरी, नाचनभट्टी, पेठगांव, चारगांव बु., वडधा तु. भटाला, डोमा, खांबाडा, बोडधा, आंबेनेरी, अडेगांव देश, मासाल, टेकेपार, मोटेगांव, चंदनखेड़ा, पोंभुर्णा टीडीसी, करंजी, चिंचोली केंद्र में धान की खरीदी शुरू की है।

खरीफ पणन सीजन 2025-26 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और धान बेचने के लिए किसान अपने नजदीकी आई.वी.के. सहकारी संस्था के खरीद सेंटर पर संपर्क करें और ई-फसल बोया हुआ सातबारा, नमूना 8 ए, आधार कार्ड, ई-केवाईसी बैंक पासबुक, सहमति पत्र और दूसरे ज़रूरी कागजाद लेकर खुद मौजूद होकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं। उसी प्रकार धान बिक्री कर सरकार के समर्थन मूल्य खरीद योजना का लाभ ले ऐसी अपील प्रादेशिक प्रबंधक म.रा. सह. आदि. विकास महामंडल ने की है।

Created On :   25 Nov 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story