Chandrapur News: चंद्रपुर में आवारा श्वानों का आतंक ,दो मंजिला इमारत पर चढ़कर बकरी की ले ली जान

चंद्रपुर में आवारा श्वानों का आतंक ,दो मंजिला इमारत पर चढ़कर बकरी की ले ली जान
  • प्रशासन की लापरवाही से जनता में रोष
  • शीघ्र बंदोबस्त करने की मांग

Chandrapur News इन दिनों आवारा कुत्तों की समस्या देशभर में चर्चा का विषय बनी है। ऐसे में चंद्रपुर में भी आवारा कुत्तों का आतंक कुछ कम नहीं है। रोज किसी न किसी वार्ड में व्यक्ति काे काटने की खबर सामने आती है। आवारा कुत्ते अब पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। दो दिन पहले ही शहर के जलनगर वार्ड में दो मंजिल इमारत पर चढ़कर बांधकर रखी बकरी को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया।

क्रूरता के साथ कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया था परंतु इस ओर मनपा के संबंधित विभाग का ध्यान नहीं होने के चलते नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। यह आवारा कुत्ते झूंड के साथ वार्ड-वार्ड में पाए जाते हंै। रात के समय कई मार्गों पर डेरा डाले हुए रहते हंै, कोई वाहन गुजरने पर भौंकने के साथ काफी दूरी तक पीछा करते हैं। हजारों की संख्या में शहर में मौजूद आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग नागरिकों ने की है।

तत्काल बंदोबस्त करें, मनपा आयुक्त से गुहार : नागरिकों के साथ पालतू जानवरों के लिए खतरा बन चुके आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर मनपा आयुक्त को भाजपा पदाधिकारी प्रमोद क्षीरसागर ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि, सराई वार्ड के सपना टॉकीज चौक के पिछले एरिया में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। नागरिक, शालेय बच्चों को भी कई बार कुत्तों ने काटा है जिससे नागरिकों में दहशत व्याप्त है। इसलिए कुत्तों का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की। ज्ञापन की प्रतिलिपी जोन न क्र.2 के सहायक आयुक्त को भी दी है।


Created On :   19 Aug 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story