New Delhi News: चंद्रपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 15 में 14 पद रिक्त - केंद्र

चंद्रपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 15 में 14 पद रिक्त - केंद्र
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों के 30 पद रिक्त
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों के 89 स्वीकृत पदों में से 30 रिक्त हैं

New Delhi News. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी के स्वीकृत 15 पदों में 14 पद रिक्त हैं। इसके अलावा, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों के 89 स्वीकृत पदों में से 30 रिक्त हैं। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) सेवाओं की गुणवत्ता और व्यापकता में गिरावट से बचाने के लिए रिक्त पदों की जिम्मेदारी अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई है।

इन माध्यमों से माताओं और बच्चों को नियमित सेवाएं और देखभाल प्रदान की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिला परिषद चंद्रपुर की 15 आईसीडीएस परियोजनाओं में स्वीकृत 2,447 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के पद में से 69 पद रिक्त हैं तथा स्वीकृत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद में से 154 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 एक केंद्र प्रायोजित योजना है। केंद्र सरकार नीति और आयोजन के लिए जिम्मेदार है और राज्य सरकारें कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है।


Created On :   8 Aug 2025 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story