Mumbai News: राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा - आरक्षण की सीमा के भीतर ही होंगे चुनाव, नई आरक्षण लॉटरी निकालने का विकल्प

राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा - आरक्षण की सीमा के भीतर ही होंगे चुनाव, नई आरक्षण लॉटरी निकालने का विकल्प
  • फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी मनपा चुनाव प्रकिया
  • जिला परिषद के चुनाव में होगी देरी
  • इससे चुनाव में हो सकती है थोड़ी देरी

Mumbai News. राज्य में प्रस्तावित जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव टाले नहीं जाएंगे। हालांकि कुछ जगहों पर यदि नई आरक्षण लॉटरी निकालनी पड़ी तो चुनाव में कुछ दिनों की देरी हो सकती है। लेकिन आरक्षण की 50 प्रतिशत के सीमा के भीतर रखते हुए चुनाव निश्चित रूप से कराए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने यह बात कही है।

ओबीसी आरक्षण की सीमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद वाघमारे ने यह साफ कर दिया कि स्थानिय निकाय चुनाव होंगे ही। राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 2 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। इनमें से 40 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों में आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऐसे स्थानों पर चुनाव के नतीजे कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेंगे।

जिला परिषद के चुनाव में होगी देरी

राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य की 12 जिला परिषदों में आरक्षण 50 प्रतिशत से कम है, वहां कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं। लेकिन जिन 17 नगर परिषदों में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है, वहां दोबारा नई आरक्षण लॉटरी निकालनी पड़ेगी। इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। इसलिए जिला परिषद चुनाव की अधिसूचना थोड़ी देर से जारी होने की संभावना है, लेकिन चुनाव जरूर होंगे।

फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी मनपा चुनाव प्रकिया

वाघमारे ने कहा कि राज्य की सभी महानगरपालिकाओं के चुनाव भी समय पर कराने का प्रयास किया जा रहा है। केवल नागपुर और चंद्रपुर महानगरपालिका में आरक्षण सीमा बढ़ने से कुछ समस्या आ सकती है। फिर भी चुनाव आयोग की कोशिश है कि 31 जनवरी से पहले सभी महानगरपालिकाओं के चुनाव पूरे करा लिए जाएं। अगर इसमें देरी भी होती है तो यह केवल 8 दिन की देरी हो सकती है। फरवरी के पहले हफ्ते तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

यहां होने हैं चुनाव

अ वर्ग मनपा - मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)

पुणे, नागपुर

ब वर्ग मनपा - ठाणे, नाशिक, पिंपरी-चिंचवड

क वर्ग मनपा- नवी मुंबई, वसई-विरार, छत्रपति संभाजीनगर, कल्याण-डोंबिवली मनपा

ड वर्ग मनपा - मीरा-भायंदर, पनवेल, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, अकोला, अमरावती समेत

• राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं में चुनाव होना है।

Created On :   28 Nov 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story