- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठाकरे बंधु की बैठक में राज ने उद्धव...
Mumbai News: ठाकरे बंधु की बैठक में राज ने उद्धव के समक्ष उन सीटों की मांग की जो पिछले चुनाव में उद्धव गुट के पास थीं

- फिलहाल ये सभी नगरसेवक अब शिंदे के साथ हैं
- उन सीटों की मांग की जो पिछले चुनाव में उद्धव गुट के पास थीं
Mumbai News. महाराष्ट्र की सियासत में गुरूवार को ठाकरे बंधुओं राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात ने हलचल बढ़ा दी थी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में राज ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के समक्ष उन 20-25 सीटों की मांग रखी, जो पिछली बार उद्धव ठाकरे की शिवसेना के खाते में थीं। ये सभी सीटें मराठी बहुल इलाकों में आती हैं। दरअसल राज ठाकरे चाहते हैं कि जिस मराठी के मुद्दे को लेकर उनकी राजनीति रही है, उसी को लेकर चुनाव में उतरना चाहते हैं। खास बात यह है कि जिन सीटों पर राज ठाकरे की नजरें हैं, उनसे चुने गए उद्धव के ज्यादातर नगरसेवक शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े -मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण पर जताई गंभीर चिंता, कंस्ट्रक्शन साइट्स के निरीक्षण के लिए बनाई पांच सदस्यीय टीम
बैठक सकारात्मक, फैसला अभी बाकी
दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शिवसेना (उद्धव) के सूत्रों के मुताबिक दोनों ही नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई, लेकिन सीटों पर अंतिम फैसला अभी नहीं हो पाया है। दरअसल राज ने बैठक में उद्धव के समक्ष 20-25 उन सीटों पर दावा ठोका है जिन पर साल 2017 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार चुनाव जीते थे। हालांकि शिवसेना में टूट के बाद इन सीटों से जीते गए सभी नगरसेवक शिंदे गुट में चले गए। जिसके चलते राज ने इन सीटों पर अपना दावा ठोका है। खबर है कि हालांकि उद्धव ने इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। अभी आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर और कई राउंड की बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े -सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आयुष म्हात्रे का धुआंधार शतक, मुंबई ने विदर्भ को 7 विकेट से हराया
बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि जिन सीटों पर उनके उम्मीदवार मजबूत हो सकते हैं, उन्हें वही टिकट मिलने चाहिए। इसके जवाब में राज ने कहा कि मजबूत उम्मीदवारों के साथ-साथ स्थानीय माहौल भी देखना होगा। हालांकि दोनों भाईयों के बीच लगातार हो रहीं मुलाकातों से दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में जोश है। अगर बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधु साथ आते हैं, तो शिवसेना (शिंदे) और महायुति के दलों के लिए यह बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
Created On :   28 Nov 2025 8:53 PM IST












