- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मुर्गा बाजार पर छापा मारकर पुलिस ने...
Chandrapur News: मुर्गा बाजार पर छापा मारकर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 5.88 लाख रुपए का माल जब्त

- जांर्भला गांव के पास तालाब किनारे चल रहा था जुआ
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
Chandrapur News रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत जांर्भला गांव के पास तालाब किनारे कुछ लोगों के मुर्गों की लड़ाई पर जुआ खेलने की सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने छापा मारकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 5.88 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया।
रविवार को जांर्भला गांव के तालाब समीप मुर्गों की लड़ाई पर जुआ खेलने की सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने छापा मारकर चंद्रपुर निवासी फारुख बहादूर शेख (38), जनोना चौक बाबूपेठ वार्ड चंद्रपुर निवासी मुकेश दशमवार (46) और मूल के शिवाजी चौक निवासी राजसिंह बहादूरसिंह पटवा (35) को गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 15 मुर्गे जिसमें 3 मृत और धारदार काती, 6 मोटर साइकिल, 15,500 रुपए नकद ऐसे कुल 5 लाख 88 हजार 100 रुपए का माल जब्त कर लिया है।
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह मुर्गा बाजार अजयपुर निवासी विशाल गावंडे चलाता है। इस अाधार पर रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
Created On :   19 Aug 2025 4:34 PM IST