- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिंगनघाट में सांप तस्करी का...
Nagpur News: हिंगनघाट में सांप तस्करी का भंडाफोड़, वन विभाग ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
- तीन नागपुर के और एक गोंदिया का युवक शामिल
- वर्धा के वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
Nagpur News वर्धा जिले के हिंगनघाट तहसील के आजनसरा गांव में जहरीले सांपों के साथ 4 युवकों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें 3 नागपुर और एक गोंदिया के युवक का समावेश है। इनसे 13 प्रजाति के विषैले और बिना जहरीले प्रजाति के सांप, कार और 25 किलो चावल जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि गत दो दिनों से प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू थी। यह कार्यशाला के लिए सांपों को लेकर गए थे। इन्हें शायद यह बात पता नहीं थी कि जीवित सांपों के साथ किसी भी तरह का प्रदर्शन करना या कार्यशाला में उन्हें दिखाकर प्रात्याक्षिक करना या प्रशिक्षित करना अपराध की श्रेणी में आता है। वर्धा जिले के हिंगनघाट तहसील के वन विभाग ने कार्रवाई कर 4 युवकों को गिरफ्त में लिया है। इनके नाम संकेत लखपति पाठक (25) लावा, नागपुर, शशिकांत रमेश बागडे (35) सुयोटोला, गोंदिया, रुपेश दिलीप गुप्ता (29) कोहले ले-आऊट, नागपुर और स्वप्निल गजानन काले (30) वाडी, नागपुर निवासी है। चर्चा है कि इन आरोपियों से बरामद सांपों की विदेश में बडी मांग है। यह आरोपी वाडी स्थित श्री पशुपतिनाथ कल्याण संस्था के लिए काम करते थे। इन पर आरोप है कि वे सांपों की तस्करी में लिप्त हैं। इनके पास इतने सारे सांप कहां से आए। इस बारे में वन विभाग ने छानबीन शुरू की है।
इन आरोपियों के पास से वन विभाग ने विभिन्न प्रजातियों के सांप बरामद किए हैं, जिनमें अजगर, कोबरा, तस्कर, धामण और कवड्या शामिल हैं। वन विभाग की जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास से बरामद सांपों की विदेश में बड़ी मांग है। अजगर और कोबरा जैसे सांपों की विदेश में बहुत मांग है, इसलिए वन विभाग यह भी जांच कर रहा है कि कहीं यह सांपों की विदेश में तस्करी करने वाला रैकेट तो नहीं है। उपवनसंरक्षक हरवीर सिंह के मार्गदर्शन मे वर्धा वनपरिक्षेत्र अधिकारी वैशाली भलावी ने सहयोगी कर्मचारियों के साथ कार्रवाई कर चारों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।
Created On :   5 July 2025 4:13 PM IST