- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने 93 लाख की ठगी का किया...
Nagpur News: पुलिस ने 93 लाख की ठगी का किया पर्दाफाश

Nagpur News निवेश पर पांच गुना मुनाफा देने का झांसा देकर महिला उद्योजिका से 93 लाख रुपए से अधिक की ठगी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आर्थिक शाखा पुलिस विभाग ने दुबई में रहने वाले एक भारतीय समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में राजेंद्र सूर्यभान उपाध्याय (47), अहिल्या नगर, याेगेश धर्मा भालेराव (42), धात्रक, आडगांव, नासिक व संजय माधवराव गाडे (40), पंचवटी, नासिक निवासी शामिल हैं। उपाध्याय इस समय दुबई में रहता है।
मुनाफा का लालच दिया : महिला उद्योजिका को उनके परिचित ने बताया था कि नासिक से कुछ लोग अच्छी निवेश योजनाओं की जानकारी देने रामदासपेठ स्थित होटल सेंटर पॉइंट में आए हुए हैं। परिचित की बात पर भरोसा कर महिला उद्योजिका वहां पहुंचीं। यहीं उनकी मुलाकात तीनों आरोपियों से हुई। आरोपियों ने उन्हें प्लेटिना कॉइन और अल्टीमा कॉइन में निवेश करने पर पांच गुना मुनाफा देने का लालच दिया। उन्होंने अपनी तथाकथित योजनाओं में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने वालों के नाम भी बताए। उपाध्याय ने खुद को कंपनी का टॉप मोस्ट लीडर बताते हुए विश्वास जीतने की कोशिश की।
रकम वापस करने में टालमटोल : आरोपियों के झांसे में आकर महिला उद्योजिका ने 1 करोड़ 48 लाख रुपये का निवेश किया। बदले में आरोपियों ने उन्हें केवल 55 लाख रुपये लौटाए। महिला उद्योजिका के अलावा अन्य कुछ लोगों ने भी आरोपियों के पास निवेश किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की, तो आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे और दबाव बनाने पर पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। तब महिला उद्योजिका ने आर्थिक शाखा पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद सीताबर्डी थाने में आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि आरोपी कई शहरों में लोगों को इसी तरह अपना शिकार बनाते रहे हैं। वे पॉश होटलों में सेमिनार आयोजित कर निवेश का प्रलोभन देते हैं, थोड़ी रकम वापस करके भरोसा जीतते हैं और फिर अचानक गायब हो जाते हैं। अपराध शाखा पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े -महाराष्ट्र और गुजरात में दो मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स और पुणे मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत लाइन - 4 सहित 4 ए को मंजूरी
Created On :   27 Nov 2025 1:47 PM IST














