- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जल्द मिलेगा अग्निशमन विभाग काे...
Nagpur News: जल्द मिलेगा अग्निशमन विभाग काे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म

Nagpur News महानगर पालिका के अग्निशमन दल में जल्द ही अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई वाला 70 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म बेड़े में शामिल हो जाएगा। बुधवार को मनपा द्वारा खरीदा गया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म शहर में पहुंच गया है। आरटीओ से औपचारिकता समेत अन्य कार्यवाही के बाद अग्निशमन दल में शामिल हो जाएगा। मनपा के साथ ही नासुप्र और एनएमआरडीए के इलाकों में भी अत्याधुनिक और ऊंचाई वाले इलाकों और इमारतों में सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
हाईराइज इमारतों में वृद्धि : पिछले करीब चार सालों में शहर में हाईराइज इमारतों और अपार्टमेंट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मनपा के नगर रचना विभाग से 40 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली करीब 50 से अधिक इमारतों को मंजूरी दी गई है। शहर में गोदरेज आनंदम और एम्प्रेस सिटी के रूप में बड़ी और भव्य इमारतें शहर में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में आगजनी समेत अन्य आपदा में अग्निशमन विभाग के पास ऊंचाई तक पहुंचने के लिए मजबूत उपकरण का अभाव बना हुआ था। मनपा प्रशासन से ऊंची इमारतों में अग्निशमन क्षमता को मज़बूत करने के लिए साल 2022 में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदी को मंजूरी दी गई थी।
15.10 करोड़ है कीमत : हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को फिनलैंड स्थित ब्रोंटो स्काईलिफ्ट कंपनी से खरीदा गया गया है, जबकि मुंबई स्थित बृजबासी फायर सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड ने आपूर्ति और तकनीकी परीक्षण समेत अन्य जिम्मेदारियों को संभाला है। अग्निशमन विभाग के साल 2024-25 के बजट में खरीदी के लिए 40 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया था। ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया से वाहन की लागत 15.10 करोड़ रुपए हुई है, इसमें से 90 फीसदी राशि का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। औपचारिक रूप से हस्तांतरण के बाद बकाया राशि का भुगतान होगा। मनपा प्रशासन ने सीमा शुल्क के रूप में 4.72 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इस प्लेटफॉर्म में तकनीकी दिक्कत आने पर तीन साल की वारंटी और 28.95 लाख रुपए की लागत से पांच साल की देखभाल का अनुबंध भी शामिल है।
Created On :   27 Nov 2025 11:47 AM IST















