- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष की मनपा...
Nagpur News: राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष की मनपा आयुक्त के साथ बैठक, कई प्रलंबित मुद्दों पर हुई चर्चा

- विकास और कल्याण योजनाओं की समीक्षा
- विविध प्रलंबित मुद्दों पर हुई चर्चा
Nagpur News. महानगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह उर्फ सतीश डागोर ने मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के साथ बैठक की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, उपायुक्त राजेश भगत, सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त श्याम कापसे तथा घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान वर्ष 2017 से लंबित नियमों में संशोधन पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। पुरानी नियमावली समाप्त कर सफाई मजदूरों को लिपिक, कर संग्राहक और कनिष्ठ लेखापाल पदों पर पदोन्नति देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सेवा नियम 2023 में तत्काल सुधार कर सफाई कामगारों को समयबद्ध पदोन्नति देने पर भी जोर दिया गया।
मनपा की स्थापना शाखा में मलेरिया एवं हाथीरोग विभाग में एमएसडब्ल्यू पद पर कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति का मुद्दा भी उठाया गया। इनमें से कई कर्मचारी स्वास्थ्य निरीक्षक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण कर चुके हैं। ऐसे कर्मचारियों को स्वास्थ्य निरीक्षक पद पर पदोन्नति देने तथा उच्च शिक्षित एवं पदवीधर कर्मचारियों को कर निरीक्षक, लेखापाल और उच्च श्रेणी लिपिक पदों पर पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
विकास और कल्याण योजनाओं की समीक्षा
मनपा में पिछले कई वर्षों से लंबित सफाई कर्मचारियों के मेडिकल बिलों की जांच कर त्वरित भुगतान करने तथा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार विविध योजनाओं के लाभ शीघ्र प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इन सभी मुद्दों पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक ने उपायुक्तों तथा अन्य अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उप्पलवाड़ी में प्रस्तावित 400 आवासों के निर्माण कार्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी बैठक में समीक्षा की गई।
Created On :   26 Nov 2025 6:51 PM IST













