- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर की सड़कों पर शराब के नशे...
Nagpur News: नागपुर शहर की सड़कों पर शराब के नशे में वाहन चलाते मिले 118 लोग

Nagpur News शहर की यातायात पुलिस विभाग की ओर से यू टर्न अभियान लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैफिक जोन के पुलिसकर्मियों ने 8779 वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस दौरान 118 लोग शराब पीकर वाहन चलाते मिले। इस दौरान नाकाबंदी में 980 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए। इसी तरह अन्य वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 248 भारी वाहनों को नो इंट्री में घुसने पर कार्रवाई की गई। खास बात यह है कि पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी टीम के साथ खुद सड़कों पर यातायात पुलिस विभाग की नाकाबंदी कार्रवाई में तैनात नजर आते हैं।
नशे से दूर रहने की अलख जगाई : बेलतरोडी पुलिस ने सोमवार को शंकरपुर बेलतरोडी के गोंडवाना पब्लिक स्कूल में पुलिस आयुक्त डा रवींद्रकुमार सिंगल की संकल्पना से शुरू किए गए ऑपरेशन थंडर के तहत जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विद्यार्थियों और नागरिकों को नशा से दूर रहने की सीख दी। कार्यक्रम में बेलतरोडी के वरिष्ठ थानेदार मुकुंद कवाडे, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी और स्कूल के कर्मी उपस्थित थे। नशीले पदार्थों से संबंधित संपूर्ण जानकारी देकर उससे कैसे दूर रह सकते हैं, इसपर मार्गदर्शन किया गया।
यह भी पढ़े -निर्मल उज्ज्वल सोसाइटी में करोड़ों की जमा राशि खतरे में, तत्कालीन पुलिस आयुक्त के पत्र में दावा
उपस्थित नागरिकों को समझाया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन या बिक्री करने की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस थाने में सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम व विवरण पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा, इसका भी आश्वासन दिया गया। ऑपरेशन थंडर अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाना और “ नशा नहीं करना ” संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित करना है। कार्यक्रम के दौरान बैनर, होर्डिंग्स आदि के माध्यम से जागरूकता की गई।
Created On :   25 Nov 2025 2:52 PM IST














