- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के रवि भवन में सड़क बनाई और...
Nagpur News: नागपुर के रवि भवन में सड़क बनाई और पाइप लाइन के लिए खोद डाली

- वीवीआईपी एरिया में हो रहे काम की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
- कार्य का नियोजन होने के बाद भी लापरवाही
Nagpur News सड़क बनाने के बाद किसी काम के लिए उसकी खुदाई करना आैर फिर सड़क बनाने की परंपरा नागपुर के लिए नई नहीं है। ऐसा ही काम रवि भवन में हुआ है। रवि भवन में शनिवार को सड़क बनाई गई। 24 घंटे बाद ही बिजली की भूमिगत केबल डालने के लिए सड़क पर गड्ढा कर दिया गया। काम का पूरा नियोजन होने के बाद भी रवि भवन जैसे वीवीआईपी एरिया में यह लापरवाही चर्चा में है। 24 घंटे बाद ही नई नवेली सड़क अपना आकार बदलने लगी हैै।
24 घंटे में ही दुर्दशा : शीत सत्र के लिए रवि भवन परिसर को दुल्हन की तरह चमकाया जा रहा है। शनिवार को परिसर में सड़क का काम किया गया। 24 घंटे बाद ही बिजली की भूमिगत केबल डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई। रवि भवन के उपविभागीय अभियंता कार्यालय के ठीक बाजू में यह काम हुआ है। केबल डालने के बाद फिर उस हिस्से की सड़क बनाई जाएगी। नई नवेली सड़क का कुछ हिस्सा भी दब गया है। इस परिसर में भारी वाहन नहीं दौड़ते। 24 घंटे बाद ही सड़क की यह दुर्दशा फिलहाल सुर्खियों में है। काम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
पालकमंत्री का कार्यालय समीप ही है : पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कार्यालय इसी परिसर में है। उपविभागीय अभियंता के मार्गदर्शन व शाखा अभियंता राहुल ठाकुर की निगरानी में यहां काम हो रहा है। पीडब्ल्यूडी में क्वालिटी कंट्रोल का स्वतंत्र कार्यालय है, जो काम की गुणवत्ता की जांच करता है।
Created On :   25 Nov 2025 1:31 PM IST














