Nagpur News: कुएं में मादा तेंदुआ - टीटीसी ने रेस्क्यू कर 4–5 घंटे के प्रयास के बाद सुरक्षित बाहर निकाला

कुएं में मादा तेंदुआ - टीटीसी ने रेस्क्यू कर 4–5 घंटे के प्रयास के बाद सुरक्षित बाहर निकाला
  • खेत के कुएं में रविवार सुबह एक मादा तेंदुआ गिर गई
  • टीटीसी ने रेस्क्यू कर 4–5 घंटे का प्रयास किया
  • सुरक्षित बाहर निकाला

Nagpur News. नरखेड़ वन परिक्षेत्र के सर्वे क्र. 1002 में स्थित सौ. ज्ञानेश्वरी उत्तम चौधरी के खेत के कुएं में रविवार सुबह एक मादा तेंदुआ गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही नरखेड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी एफ.आर. आज़मी तथा वन कर्मचारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। संभावित मानव–वन्यजीव संघर्ष को ध्यान में रखते हुए जलालखेडा पुलिस थाने की सहायता ली गई। भीड़ को नियंत्रित करने और तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए नागपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर (टीटीसी), सेमिनरी हिल्स की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

वन विभाग व टीटीसी की संयुक्त टीम ने लगभग 4–5 घंटे के प्रयास के बाद तेंदुए को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू किया गया तेंदुआ मादा थी जिसकी उम्र लगभग 4–5 वर्ष आंकी गई। प्राथमिक जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई। आगे की विस्तृत जांच एवं उपचार के लिए उसे टीटीसी, सेमिनरी हिल्स, नागपुर ले जाया गया।

यह सफल बचाव अभियान उप वन संरक्षक डॉ. विनीता व्यास के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक मनोज मेश्राम (काटोल) तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया। रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में नरखेड़ वन परिक्षेत्र के सी.एल. टेकाम, द्वापर राऊत, आर.एफ. नान्हे, पी.व्ही. शिगणे, के.ए. कोठेकर, पी.डी. पराड (वनरक्षक) तथा टीटीसी टीम के सुधाकर मरस्कोल्हे (वनपाल), डॉ. पी.एल. चिरागडे (पशु चिकित्सक), डॉ. सिद्धार्थ मोरे (पशु पर्यवेक्षक), प्रतिक घाटे, चेतन बारस्कर और बंडू संगर शामिल थे।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव की उपस्थिति दिखाई देने पर तुरंत विभाग को सूचना दें तथा स्वयं कोई जोखिम उठाने से बचें।

Created On :   24 Nov 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story